फरहान अख्तर ने शेयर किया भारत का गलत नक्शा, आईपीएस संदीप मित्तल ने लगाई जमकर लताड़

0
389

मोदी सरकार द्वारा देश हित में लाए गए नागरिकता संशोधन कानून का पूरे देश में जोर- शोर से प्रदर्शन हो रहा है। इस विरोध प्रदर्शन में अब बी-टाउन की हस्तियां भी खुलकर सामने आ रही हैं। 19 दिसंबर, गुरूवार को मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में इस कानून के विरोध में विशाल सभा का आयोजन किया गया है। लोगों को इस मुहीम में साथ लाने के लिए प्रसिद्ध बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने बुधवार को ट्वीटर के ज़रिए अपील की है।

उन्होंने CAA की जानकारी से संबंधित एक ट्वीट करते हुए लिखा कि, “सोशल मीडिया के ज़रिए प्रोटेस्ट करने का समय अब खत्म हो चुका है। 19 दिसंबर को मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में मिलते हैं।” फरहान ने इस ट्वीट के साथ भारत का एक गलत नक्शा भी शेयर किया। इस नक्शे में पीओके को भारत से अलग दिखाया गया था। इस ट्वीट के तुरंत बाद लोगों ने फरहान को खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया।

फरहान (Farhan Akhtar) के इस ट्वीट का विरोध करते हुए आपीएस संदीप मित्तल ने उन्हें अच्छे से लताड़ लगाई। आईपीएस मित्तल ने लिखा कि, “आपको यह भी पता होना चाहिए कि आईपीसी की धारा 121 के तहत आपने बड़ा अपराध किया है और यह क्राइम अनजाने में किए अपराध की श्रेणी में नहीं आता है। अपने राष्ट्र के बारे में तो सोचिए जिसने आपको वो सब दिया है, जिसकी आप इच्छा रखते हो।”

आईपीएस मित्तल ने इस ट्वीट के साथ ही धारा 121 की जानकारी से संबंधित एक वीडियो भी शेयर की। उनके इस कमेंट की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ की गई। जैसे ही यह बात फरहान तक पहूँची, उन्होंने तुरंत वह नक्शा हटा लिया और अपनी गलती की माफी मांग ली। फरहान अख्तर ने ये ट्वीट जानबूझकर किया हो या अनजाने में, लेकिन एक बड़ी हस्ती होने के नाते उन्हें इस तरह के भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करने चाहिए।

Image Source: Wikipedia

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here