कांग्रेस के सवालों पर फेसबुक ने दी प्रतिक्रिया, खुद को बताया एक निष्पक्ष मंच

फेसबुक ने कांग्रेस के सवालों का जवाब देते हुए कहा है कि फेसबुक एक निष्पक्ष मंच है और यहां सभी तरह की घृणा और कट्टरता को खारिज किया जाता है। यह एक ऐसा मंच है जहां लोग खुलकर अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं।

0
368

लगातार सोशल मीडिया पर यह सवाल उठाए जा रहे थे कि भारतीय जनता पार्टी का फेसबुक से संबंध है। वही भारतीय जनता पार्टी फेसबुक पर यह आरोप लगा रही थी कि उसका संस्थान निरंतर एक दल विशेष के साथ मिलकर कार्य कर रहा है। फेसबुक ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के सवालों का जवाब देते हुए कहा है कि फेसबुक एक निष्पक्ष मंच है और यहां सभी तरह की घृणा तथा कट्टरता को खारिज किया जाता है। यह एक ऐसा मंच तैयार करने की कोशिश करता है जहां लोग खुलकर अपनी बातों का इजहार कर सकें।

कांग्रेस के जवाब में फेसबुक ने एक पत्र जारी करते हुए कहा था कि वह उच्चतम स्तर की ईमानदारी को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। फेसबुक के निदेशक नील पॉट्स ने पत्र में कहा कि सोशल मीडिया कंपनी ने कांग्रेस के भेदभाव के आरोपों को गंभीरता से लिया है और फेसबुक ने कहा है कि भविष्य में फेसबुक निष्पक्ष बनी रहेगी।

हम आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट का हवाला देते हुए सरकार और सोशल मीडिया कंपनी पर हमला बोला था। बाद में कांग्रेस ने शुक्रवार को एक पत्र में यह भी कहा था कि फेसबुक पक्षपात करती है और भाजपा के साथ उसके निकटता के संबंध हैं

पिछले कुछ दिनों में कांग्रेस फेसबुक की ओर से कथित भेदभाव के मामले को लगातार उठाती रही है और केंद्र सरकार पर हमला बोलती रही है। वहीं दूसरी तरफ रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार फेसबुक को पत्र लिखते हुए कहा है कि फेसबुक के कर्मचारी चुनावी माहौल में लगातार पक्षपात का कार्य कर रहे थे। उन्होंने जब फेसबुक इंडिया से इसकी शिकायत की तो उन लोगों ने इसका कोई जवाब भी नहीं दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here