facebook Hashtags | सोशल मीडिया प्लेटफॉमस जैसे Facebook, Twitter और Instagram पर किसी खास मकसद से इसका इस्तेमाल किया जाता है। आप जब भी इस सोशल मीडिया प्लेटफॉमस को यूज़ करते होंगे तो आपने ज़रूर किसी किसी शब्द के आगे #Hashtag देखा होगा। दरअसल ये जिस भी शब्द के आगे इस्तेमाल किया जाता उसे ये एक लिंक में कन्वर्ट कर देता है।
क्या है #Hashtag
जैसे कि अगर मैं #भारत लिखूं तो ये एक लिंक बन जाएगा और इसपर क्लिक करने से इस नाम से कि गई सभी posts और tweets को पढ़ा जा सकेगा। आजकल इसका इस्तेमाल बेहद आम हो चुका है, आपको बता दें कि इसे सबसे पहले साल 2007 में यूज़ किया गया था। IRC से शुरूआत करने के बाद इसे twitter पर जारी किया गया। दौर ऐसा शुरू हुआ कि अब इसे इनके अलावा Facebook और Instagram पर भी खूब यूज़ किया जाता है।
कैसे करें इस्तेमाल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसे सिर्फ और सिर्फ मेनवर्डस के आगे लगाया जाता है। ऐसा करने से ये दूसरे मेसेजों के साथ एक संबंध बना लेता है। जैसे कि अगर आप Instagram पर किसी पोस्ट में तिरंगे की फोटो पोस्ट करते हैं और उसमें #मेराभारतमहान लिख देते हैं तो वो #Hashtag उस पोस्टिड फोटो से एक संबंध बना लेता है। इसके अलावा इस #Hashtag से जितनी भी पोस्ट होंगी उन्हें आप देख सकेंगे।
#Hashtag के गलत इस्तेमाल से हो सकता है नुकसान
ज्यादातर लोग इसका यूज़ अपनी मर्ज़ी से किसी भी शब्द के आगे कर देते हैं जो कि बिलकुल गलत होता है। जब भी #Hashtag यूज़ करें तो इस बात को जान लें कि किसी दूसरे व्यक्ति ने भी उसका इस्तेमाल किया हो सकता है। लोग trending #Hashtag के साथ अपने किसी भी article को जोड़ देते हैं जिसका उस #Hashtag से कोई लेना देना नहीं होता। इससे इमेज नेगिटिव होने के बहुत चांस हो जाते हैं और फ्यूचर में audience उनकी हर पोस्ट को स्पैम समझते हैं।
क्या है सही तरीक
अगर आप #Hashtag का सही इस्तेमाल करना नहीं जानते तो आप इसका फायदा भी नहीं उठा सकेंगे। एक बार आपको इस्तेमाल करना आ गया तो फिर आपकी पोस्ट काफी फेमस भी हो सकती है। हम आपको बताते हैं इसका सही इस्तेमाल –
अगर आपने भी #Hashtag यूज़ करने का मन बना लिया है तो उसे –
#Betterway या फिर #Better_way इस तरीके से करें। अगर आपने भूले से भी #Better way या #Better #way इस तरह से इसका इस्तेमाल किया तो आप पोस्ट यूजलेस होने में मात्र 2 सेकेंड लगेंगे।
कैसे करें चुनाव
1. आप जिस भी प्लेटफॉर्म पर पोस्ट डाल रहे हैं उससे जुड़ा 1 सटीक शब्द का चुनाव कर लें। उस शब्द को address bar में लिखने से आपको ये पता चल जाएगा की वो #Hashtag कितना लोकप्रिय है और उसका इस्तेमाल करना कितना सही होगा।
2. अगर आप अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ाना चाहते हैं या ज्यादा ऑडियंस से रूबरू होना चाहते हैं तो अपने काम से जुड़े trending #Hashtags पर ध्यान दें। अपनी हर पोस्ट में उन #Hashtags को यूज़ करने की कोशिश करें।
3. अगर आप twitter पर इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो ये जान लें कि इस प्लेटफॉर्म पर शब्द सीमा है इसलिए आप सिर्फ एक ही शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इस एक शब्द को बहुत ही सूझ-बूझ के साथ चुनें। जिस भी शब्द का इस्तेमाल कर रहे हों वो चर्चित हो।
4. आप किसी भी जगह #Hashtag का यूज़ करें तो 2-3 शब्दों से ज्यादा का चयन कभी ना करें।
5. #Hashtag हमेशा इज़ी, सटीक और आसानी से याद हो सकें ऐसे चुनें। ज्यादा लंबा या उटपटांग #Hashtag कभी ना चुनें। इससे ऑडियंस के कंफूज़ होने के चांस ज्यादा होते हैं।
6. #Hashtag two way medium है। इससे लोग आपकी पोस्ट पर आ भी सकतें हैं और आपकी पोस्ट को छोड़ किसी दूसरे की पोस्ट पर जा भी सकते हैं इसलिए आप अपनी पोस्ट से कौन सा शब्द चुन रहे हैं इसका खास ख्याल रखें।