दिल्ली में इजरायली आवास को निशाना बनाकर किया गया था विस्फोट, मौसाद करेगी जाँच

कल दिल्ली के एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग पर इजराइली आवास के पास एक भयंकर विस्फोट हुआ हालांकि उसमें किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई। इस विस्फोट के बाद भारत की खुफिया एजेंसी लगातार इस विस्फोट की अपराधियों को पकड़ने में लगी हुई है।

0
303
टिव्टर साभार@ANI

कल दिल्ली के एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग पर स्थित इजरायली दूतावास के बाहर एक भयंकर विस्फोट हुआ जिसके कारण कई कार के शीशे भी फूट गए। लगातार भारत की खुफिया एजेंसी अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल लगातार इस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस पूरे मामले में कई प्रमुख सबूत पुलिस के हाथ लग चुके हैं, इन सबूतों से यह बात साफ होती है कि यह हमला इजरायली दूतावास को निशाना बनाने के लिए ही किया गया था। इस धमाके के लिए अमोनियम नाइट्रेट का प्रयोग किया गया था। अधिकारियों को इस स्थान विशेष से एक चिट्ठी तथा लाल रंग का दुपट्टा मिला है। पत्र पर लिखा है टू द इजराइली एंबेस्डर अर्थात इजराइली एंबेस्डर को पत्र। कई मीडिया रिपोर्ट्स दिल्ली में इस पत्र को केवल एक ट्रेलर बता रही हैं। इस पत्र में क़ासिम सुलेमानी का बदला लेने की बात कही गयी है। पिछले साल अमेरिका ने बगदाद एयरपोर्ट पर एयर स्ट्राइक करके ईरान की इटिल फ़ोर्स के जनरल कासिम सुलेमानी को मार गिराया था।

भारत और इजरायल के बीच लगातार बातचीत का सिलसिला चल रहा है बताया जा रहा है। इजरायल की कई खुफिया एजेंसी अब इस पूरे मामले में भारत की सहायता करेंगी। वहीं भारतीय पुलिस को एक बड़ी सफलता भी हासिल लगी है, दिल्ली पुलिस ने जो सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किया है उसमें मौके पर एक कैब नजर आ रही है, और इस कैब से दो संदिग्ध निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने कैब ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। ड्राइवर से पूछताछ करने के बाद अब उन दोनों संदिग्धों का हुलिया तैयार किया जा रहा है। इस घटना के बाद अब अमित शाह पश्चिम बंगाल नहीं जा रहे हैं क्योंकि दिल्ली में इतनी बड़ी घटना घटित होने के बाद गृहमंत्री का कर्तव्य है कि वह दिल्ली में लेकर इस पूरे मामले की जांच में सहयोग दें।विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इजराइली दूतावास से बात कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here