ट्रक में आग लगने से 150 सिलेंडर में धमाका, सड़क के भी उड़े परखच्चे

0
338
प्रतीकात्मक चित्र

दतिया | मध्य प्रदेश के दतिया जिले के जिगना थाना क्षेत्र के पास एक बड़ी दुर्घटना होने से बची है। यहाँ के डांग करैरा टोल प्लाजा के पास रविवार की सुबह सिलेंडर से भरे एक ट्रक में भीषण आग लग गई। जिसके चलते एक के बाद एक तक़रीबन 150 से ज्यादा सिलेंडरों में धमाके हुए। हालाँकि पुलिस की सक्रियता के कारण कोई भी जनहानि नही हुई।

दतिया के अंबाह स्थित भारत गैस डिपो से एक ट्रक 300 सिलेंडर लेकर दिनारा स्थित मां सर्वेशी डिपो के लिए जा रहा था। लेकिन बीच रास्ते में डांग करैरा के टोलप्लाजा के पास अचानक ही ट्रक के टायर में आग लग गई।

ट्रक में आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा जवानों के साथ मौके पर पहुँच गए। प्राथमिक बचाव कार्य करने के बाद तुरन्त ही फायर बिग्रेड भी घटनास्थल पर पहुँच गयी। फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाने की कोशिश की गयी लेकिन देखते-देखते आग सिलेंडरों तक पहुंच गई और धमाकों के साथ सिलेंडर फूटने शुरू हो गए।

ट्रक में 300 सिलेंडर भरे थे, जिसमें से करीब 150 सिलेंडर फूट गए हैं। ये धमाके इतने शक्तिशाली थे कि सड़क तक उखड़ गई। करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। तब तक मार्ग भी बन्द करवा दिया गया था। करीब तीन घंटे बाद स्थिति सामान्य होने पर मार्ग चालू किया गया। सिलेंडरों के परखच्चे करीब एक किलोमीटर तक खेतों में गिरते हुए दिखाई दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here