सर्जिकल स्ट्राइक से पहले भी मोदी ने यही कहा था, भारत में अब 1962 वाली सरकार नही

लद्दाख से भारतीय जनता पार्टी के सांसद जमयांग नामग्याल ने चीन विवाद पर एक बड़ा बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि अब भारत में 1962 जैसी सरकार नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक से पहले भी यही कहा था कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा!

0
464

लद्दाख से भाजपा संसद जमयांग नामग्याल ने चीन से विवाद में हमारे सैनिकों के बलिदान पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, ” हम बार-बार अपने सैनिकों को बॉर्डर पर गंवाना नहीं चाहते, 1962 से लेकर अबतक चीन ने 1 बार नहीं 100 बार भारत के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा यही कारण है कि भारत की 37,244 स्क्वायर फीट ज़मीन चीन ने हड़प ली। जिसे आज अक्साई चिन कहा जाता है।”

बीजेपी सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल ने आगे कहा कि हम सीमा सुरक्षा के लिए लद्दाख में स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ी भूमिका चाहते हैं। गलवान घाटी में भारतीय सेना के 20 जवानों की शहादत पर भाजपा सांसद ने शोक प्रकट किया ‌और कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने पुलवामा अटैक में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए जो पंक्ति कही थी वही पंक्ति प्रधानमंत्री ने चीन से झड़प में शहीद हुए भारतीय जवानो के सम्मान में कही है। उन्होंने कहा की अक्साई चिन चीन का बल्कि भारत का अभिन्न अंग है और अब इसे वापस लेने का वक्त आ चुका है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो बोलते है वो करतें भी हैं!”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here