कर्मचारी ने लगाया कंपनी के मालिक पर किडनैप कर गुप्तांग पर सैनिटाइज़र छिड़क कर प्रताड़ित करने का आरोप

पीड़ित मार्च में ऑफिस के काम से दिल्ली गया हुआ था, लेकिन कोरोनावायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के चलते दिल्ली में ही फंस गया।

0
1227

पुणे की एक कंपनी में काम करने वाले एक व्यक्ति ने कंपनी के मालिक पर खुद को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पीड़ित व्यक्ति द्वारा बयान में कहा कि, उसके मालिक ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर उसे किडनैप करके उसे बुरी तरह से प्रताड़नाएं दीं। पुलिस के अनुसार पीड़ित शख्स को प्रताड़ित करने कारण लॉकडाउन में दिल्ली में रुकने के दौरान हुए कंपनी के पैसों के खर्च को लेकर था। पौड पुलिस स्टेशन एक अधिकारी ने बताया कि यह कथित घटना 13 जून और 14 जून को कंपनी के ऑफिस में घटी थी, लेकिन इसको लेकर पिछली 2 जुलाई को FIR दर्ज कराई गई है। पीड़ित व्यक्ति इस कंपनी में मैनेजर के तौर पर काम करता था। यह फर्म आर्टिस्ट्स के पेंटिंग्स की प्रदर्शनी लगाता है। वह शख्स मार्च में ऑफिस के काम से दिल्ली गया हुआ था, लेकिन कोरोनावायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के चलते दिल्ली में ही फंस गया। पुलिस अफसर ने बताया कि इस दौरान पीड़ित एक लॉज में रुका रहा और ऑफिस की तरफ से दिए गए पैसे खर्च किए।

और पढ़ें: बलात्कारी से 35 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में महिला पुलिस सब-इंस्पेक्टर गिरफ्तार

एक अफसर ने FIR के हवाले से बताया कि 7 मई को पुणे लौटने के बाद उस शख्स के बॉस ने उसे 17 दिनों तक एक होटल में क्वारंटीन होने को बोला। चूंकि उसके पास पैसे नहीं थे, उसने अपना फोन और डेबिट कार्ड चेक आउट करने के पहले गिरवी रख दिया था। उसके पश्चात् 13 जून को कंपनी के मालिक और उसके सहयोगियों द्वारा लॉकडाउन में खर्च हुए पैसे मांगने पर पीड़ित व्यक्ति ने असमर्थता जताई। इस पर उन्होंने उसे जबरदस्ती कार में डाला और किडनैप करके कंपनी के ऑफिस ले गए। शिकायतकर्ता को यहां बांधकर रखा गया। कंपनी के मालिक सहित दो अन्य लोगों ने उसकी पिटाई की और उसके प्राइवेट पार्ट्स पर सैनिटाइज़र छिड़का। बाद में उस व्यक्ति को छोड़ दिया गया। जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने स्वयं को एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाकर अपना इलाज़ करवाया और 2 जुलाई को अपनी आप-बीती बताते हुए FIR दर्ज करायी। इस मामले में जांच की जा रही है। फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here