बिहार विधानसभा चुनाव के साथ-साथ मध्यप्रदेश में भी विधानसभा उपचुनाव की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। प्रत्याशियों को टिकट वितरित किए जा सकते हैं और प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाएं की जा रहे हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश के उपचुनाव में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के लिए नई मुसीबतें तैयार हो रही हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी इमरती देवी के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया था, जिस पर अब चुनाव आयोग ने 48 घंटे में कमलनाथ से जवाब मांगा है। निर्वाचन आयोग ने सोमवार को इस पूरे मामले में मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से डिटेल रिपोर्ट तलब की थी। राष्ट्रीय महिला आयोग भी मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर कमलनाथ के खिलाफ जरूरी कार्रवाई की मांग कर चुकी है।
कांग्रेस पार्टी के युवा नेता तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कमलनाथ के इस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा था, ” वह इस प्रकार की भाषा पसंद नहीं करते…यह दुर्भाग्यपूर्ण है, महिलाएं हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भाग ले रही हैं !..हमें महिलाओं का सम्मान करना चाहिए। इस तरह की भाषा का महिलाओं के लिए इस्तेमाल मुझे कतई पसंद नहीं है।”
राहुल गांधी की टिप्पणी के बाद कमलनाथ से इस पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने बीते दिनों कहा था, ” अब वह राहुल जी की राय है, उनको जो समझ में आ गया!.. अब मैं क्यों माफी माँगूंगा। मैंने तो कह दिया कि मेरा लक्ष्य किसी का अपमान करना नहीं था। ” वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ” कमलनाथ जी ने मध्य प्रदेश की एक बहन एक बेटी इमरती देवी जो सरकार में मंत्री है मेरी सरकार में नहीं आप की सरकार में भी मंत्री थी। उनके लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जिसे कोई भी सभ्य आदमी नहीं बोल सकता। “