भारत के शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज वर्चुअल माध्यम से छात्र-छात्राओं,अभिभावकों तथा अध्यापकों को संबोधित किया। उन्होंने सीबीएसई 10th और 12th के विद्यार्थियों की डेटशीट के ऐलान से पहले कई प्रमुख बातें कहीं। केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, “मैं अपने सभी विद्यार्थियों, अध्यापकों, अभिभावकों तथा शिक्षण संस्थानों को बताना चाहता हूं, परीक्षा संबंधी सभी निर्णय आपके भविष्य को देखते हुए ही लिए जाएंगे।” केंद्रीय मंत्री ने बताया है कि वे 31 दिसंबर 2020 यानी कल सीबीएसई 10th तथा 12th के विद्यार्थियों की डेट शीट का ऐलान करेंगे। परीक्षाओं को लेकर विद्यार्थियों के मन में बहुत सारी आशंकाएं हैं और कल यह आशंकाए समाप्त हो जाएंगी।
मैं अपने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं संस्थानों को आश्वस्त करता हूं कि परीक्षाओं संबंधी सभी निर्णय आपके हित एवं उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखकर ही लिए जाएंगे। https://t.co/xe7USAq85P
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) December 30, 2020
22 सितंबर 2020 को अध्यापकों से बात करते हुए थे मंत्री ने बताया गया था कि बोर्ड के एग्जाम फरवरी 2021 में नहीं होंगे लेकिन इन परीक्षाओं को रदद भी नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा था कि परीक्षाएं कब होंगी? इसके बारे में जल्द ही सूचना दे दी जाएगी। छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस पर निर्णय लिया जाएगा। सीबीएसई की रीजनल कोऑर्डिनेटर प्रज्ञा सिंह ने कहा, “फिलहाल बोर्ड परीक्षा को लेकर किसी प्रकार की कोई पुष्टि बोर्ड के द्वारा नहीं की गई है। पर जेईई की परीक्षा फरवरी तथा मार्च में होगी। जेईई की परीक्षाओं के आयोजन के पश्चात ही बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। संभवत मार्च के तीसरे हफ्ते में बोर्ड की परीक्षाएं शुरू कराई जा सकती हैं।”