CBSE एग्जाम की डेट शीट के ऐलान से पहले छात्रों से रूबरू हुए शिक्षा मंत्री, 31 दिसंबर को होगा डेट शीट का ऐलान

भारत के शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने CBSC 10th और 12th के विद्यार्थियों की डेट सीट के ऐलान से पहले अभिभावकों तथा छात्रों को एक अहम मैसेज दिया। मंत्री ने कहा, "परीक्षाओं से जुड़े हुए निर्णय विद्यार्थियों के भविष्य को देखकर ही लिए जाएंगे।"

0
357
चित्र साभार: ट्विटर @DrRPNishank

भारत के शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज वर्चुअल माध्यम से छात्र-छात्राओं,अभिभावकों तथा अध्यापकों को संबोधित किया। उन्होंने सीबीएसई 10th और 12th के विद्यार्थियों की डेटशीट के ऐलान से पहले कई प्रमुख बातें कहीं। केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, “मैं अपने सभी विद्यार्थियों, अध्यापकों, अभिभावकों तथा शिक्षण संस्थानों को बताना चाहता हूं, परीक्षा संबंधी सभी निर्णय आपके भविष्य को देखते हुए ही लिए जाएंगे।” केंद्रीय मंत्री ने बताया है कि वे 31 दिसंबर 2020 यानी कल सीबीएसई 10th तथा 12th के विद्यार्थियों की डेट शीट का ऐलान करेंगे। परीक्षाओं को लेकर विद्यार्थियों के मन में बहुत सारी आशंकाएं हैं और कल यह आशंकाए समाप्त हो जाएंगी।

22 सितंबर 2020 को अध्यापकों से बात करते हुए थे मंत्री ने बताया गया था कि बोर्ड के एग्जाम फरवरी 2021 में नहीं होंगे लेकिन इन परीक्षाओं को रदद भी नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा था कि परीक्षाएं कब होंगी? इसके बारे में जल्द ही सूचना दे दी जाएगी। छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस पर निर्णय लिया जाएगा। सीबीएसई की रीजनल कोऑर्डिनेटर प्रज्ञा सिंह ने कहा, “फिलहाल बोर्ड परीक्षा को लेकर किसी प्रकार की कोई पुष्टि बोर्ड के द्वारा नहीं की गई है। पर जेईई की परीक्षा फरवरी तथा मार्च में होगी। जेईई की परीक्षाओं के आयोजन के पश्चात ही बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। संभवत मार्च के तीसरे हफ्ते में बोर्ड की परीक्षाएं शुरू कराई जा सकती हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here