भारत में हमेशा स्त्री विमर्श की बात होती है भारत में हमेशा महिलाओं को बराबर का दर्जा देने की चर्चाएं की जाती है और महिलाओं को उसी प्रकार के अधिकार भी प्रदान किए जाते हैं। लेकिन बहुत सारे देश हैं जहां बहुत दबाब होने के कारण लोगों को अपनी मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित किया जाता है, वहीं लोगों के बनाए हुए नियमों को जबरदस्ती पालन करने पर दूसरों पर दबाब बनाया जाता है। इसी प्रकार के कुछ दबाब का सामना अब ईरान की महिलाओं को भी करना होगा। बताया जा रहा है ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह ने घोषणा कर दी है कि अब ईरान के टीवी चैनल पर दिखने वाली महिला कार्टून करैक्टर को भी हिजाब में रहना होगा।
कई नेताओं का इस मामले पर कहना है कि अयातुल्लाह का यह फैसला टॉक्सिक है। विपक्षी नेताओं का कहना है कि जो लोग सत्ता में है उन्हें यह लगता है कि वह महिलाओं के लिए कोई भी नियम बना देंगे? वास्तव में टीवी चैनल्स के रिपोर्टर ने अयातुल्लाह से पूछा था क्या एनिमेटेड फिल्मों के कैरेक्टर के लिए हिजाब जरूरी है इस पर अयातुल्लाह ने कहा था एनिमेटेड फिल्मों में हिजाब की आवश्यकता तो नहीं होती है लेकिन हिसाब न पहनने से नुकसान जरूर हो सकता है।