दिल्ली में क्यों आ रहें है भूकंप के झटके? पड़ताल के लिए धरती की कोख में उतरेंगे वैज्ञानिक

0
287

कोरोना संकट के बीच देश की राजधानी दिल्ली में लगातार आ रहे भूकंप के झटकों ने भारत सरकार को एक बार फिर चिंता में डाल दिया है। पिछले एक माह में दिल्ली 4 भूकंप के झटके महसूस कर चुकी हैं। सालों बाद ऐसा देखने को मिला है कि किसी राज्य में एक माह के भीतर इतनी बार भूकंप के झटके महसूस किये गए हो। हालांकि भूकंप के झटके तीव्र न होने के कारण राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने भी इन्हें सामान्य करार ही दिया है। लेकिन एनसीएस ने भविष्य की कोई अनहोनी को रोकने के लिए अभी से पड़ताल करनी शुरू कर दी है।

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक एनसीएस के सचिव डॉ. एम राजीवन ने हैदराबाद स्थित एनजीआरआइ से संपर्क कर दिल्ली में आए लगातार भूकंप के झटकों के पीछे के कारण का पता करने के लिए कहा है। इस कार्यवाही के जरिये मंत्रालय इस बात की जानकारी लेगा की धरती के नीचे सब कुछ सामान्य है या नहीं?

गौरतलब है कि दिल्ली में 15 मई की सुबह भूकंप की तीव्रता 2.2 मापी गयी थी। 5 दिनों के भीतर दिल्ली में ये दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किये गए थे। इससे पहले 10 मई को 3.4 की तीव्रता से भूकंप आया। 10 मई के अलावा 12 और 13 अप्रैल को दिल्ली भूकंप के झटकों से दहल उठा था। यही कारण है कि केंद्र दिल्ली में लगातार आ रहे भूकंल के झटकों को लेकर काफी चिंतित नजर आ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here