बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर पिछले काफी समय से सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में सरकार पर तंज कस रही हैं। शनिवार को एक लाइव डिवेट शो के दौरान भी स्वरा ने सरकार को अपने निशाने पर लेने की कोशिश की, लेकिन इस बार उनकी ये कोशिश उन्हीं पर भारी पड़ गई। इस डिबेट शो में स्वरा के अलावा अभिनेता जिशान आयूब और फिल्ममेकर तिग्मांशू धुलिया भी मौजूद थे।
सीएए और एनआरसी को लेकर चल रही चर्चा के दौरान स्वरा ने कहा, “NRC के प्रावधान इतने भयावह हैं कि इससे देश के लोग काफी डरे हुए हैं। गरीब लोगों के पास कोई दस्तावेज नहीं है।” एंकर ने इस बात पर स्वरा को लताड़ लगाई कि अभी तक एनआरसी का कोई ड्राफ्ट किसी ने नहीं देखा है। इस बात से साफ जाहिर है कि स्वरा को हवा में तीर चलाने की आदत है और उन्हें एनआरसी से संबंधित कोई खास जानकारी नहीं है। इसके बाद एंकर ने स्वरा से पूछा की 2010 में जब एनआरसी लाने की बात हुई थी तो तब वह कहां थीं?
Watch: When @RubikaLiyaquat suggested Swara Bhasker to read CAA#HSS2020 pic.twitter.com/Rk5e8f5cog
— ABP News (@ABPNews) February 22, 2020
स्वरा ने इसका जवाब देते हुए का कि 2010 में वह मात्र 15 साल की थीं। आपको बता दें कि विकिपीडिया के अनुसार स्वरा भास्कर का जन्म 1988 में हुआ था और फिलहाल उनकी उम्र 31 साल है। इस लिहाज से 2010 में स्वरा 21 साल की थीं। अपनी गलत उम्र बताने के कारण स्वरा को सोशल मीडिया पर बहुत ट्रोल किया जा रहा है। रविवार को पूरे दिन उनकी गलत उम्र बताने वाली वीडियो और मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे।
Image Attribution: