इंडिगो फ्लाइट में यात्रा के दौरान मोदी सरकार में मंत्री ने बचाई यात्री की जान, वीडियो देखकर लोग कर रहे हैं मंत्री की तारीफ

इंडिगो फ्लाइट से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। इस वीडियो में केंद्र सरकार में वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत कराड ने इंडिगो फ्लाइट में एक शख्स को प्राथमिक उपचार देते हुए दिखाई दे रहे हैं।

0
242

वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत कृष्ण राव कराड ने इंडिगो फ्लाइट में यात्रा के दौरान एक शख्स की प्राथमिक उपचार की मदद से जान बचा ली। उनके इस काम के बाद उनकी खूब तारीफ हो रही है। पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उनकी तारीफ करते हुए ट्वीट किया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा कि हमेशा दिल से डॉक्टर, सहयोगी भागवत कराड ने शानदार काम किया। भागवत कराड ने पीएम मोदी के ट्वीट के जवाब में कहा कि मैं आभारी हूं…. तारीफ के लिए बहुत शुक्रिया… मैं सिर्फ पीएम मोदी के नेतृत्व और विजन के तहत काम करने की कोशिश कर रहा हूं। पीएम ने हमसे देश और लोगों के लिए सेवा और समर्पण से काम करने को कहा है।

क्या था पूरा मामला?

आपको बता दें कि भागवत कराड इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 171 से यात्रा कर रहे थे।फ्लाइट की टेक ऑफ करने के ठीक 1 घंटे बाद एक व्यक्ति की तबियत बिगड़ गई उसे बेचैनी महसूस होने लगी। केबिन क्रू ने तुरंत पूछा कि क्या फ्लाइट में कोई डॉक्टर है… इसके बाद भागवत कराड, जो खुद पेशे से सर्जन हैं, वे मदद के लिए आगे आए। केंद्रीय मंत्री ने मरीज को प्राथमिक उपचार मुहैया कराया और फ्लाइट की इमरजेंसी किट में उपलब्ध इंजेक्शन भी यात्री को दिया।

इंडिगो ने ट्वीट करते हुए केंद्रीय मंत्री का शुक्रिया अदा किया। कंपनी ने ट्वीट किया, हम वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड का शुक्रिया अदा करते हैं, जो अपने कर्तव्यों पर नॉन स्टॉप लगे हैं। डॉ. कराड आपका एक यात्री की मदद करना बेहद प्रेरणादायक था। आपको बता दें कि डॉक्टर भागवत इस समय केंद्र सरकार में मंत्री हैं और वे महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद भी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here