कोरोना संक्रमण के कठिन समय में मास्क ना लगाने वालों और सड़क पर थूकने वालों से बरेली जोन में 17 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया है। कोरोना संक्रमण की शुरुआत में ही सरकार ने मास्क लगाने की अनिवार्यता लागू कर सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर पाबंदी लगा दी थी। इन नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए जुर्माने का प्रावधान भी किया गया है।
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार जून 2020 से जून 2021 तक बरेली जोन की पुलिस ने पांच लाख चार हजार 684 लोगों पर मास्क न लगाने और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने के आरोप में कार्रवाई करके 17 करोड़ 16 लाख 14 हजार 331 रुपये जुर्माना वसूल किया है।
जानिए किस जनपद में कितने लोगों पर लगा जुर्माना
- बरेली में 1,58,575 लोगों से 6,19,15,400 रुपये
- बदायूं में 69,082 लोगों से 2,01,96,550 रुपये
- पीलीभीत में 33,201 से 1,53,20,350 रुपये
- शाहजहांपुर में 13,857 से 59,83,357 रूपये
- मुरादाबाद में 95,771 लोगों से 1,29,20,400 रुपये
- बिजनौर में 53,021 से 2,68,23,050 रूपये
- रामपुर में 34,547 से 1,63,68,474 रूपये
- अमरोहा में 13,181 से 50,17,600 रूपये
- संभल में 23,910 लोगों से 37,19,250 रुपये