बिग बॉस के वीकेंड के वार में शो के होस्ट सलमान खान जब आए तो पूरे शो में तड़का लग गया, क्योंकि सलमान खान की एंट्री गुस्से में हुई थी, लेकिन वहीं उन्होंने अपने गुस्से को कंट्रोल करते हुए शो के कंटेस्टेंट राहुल वैद्य को नेपोटिज्म के मुद्दे पर उनकी क्लास लगा दी। बता दें बिग बॉस शो के एक एपिसोड के दौरान जान कुमार सानू और राहुल वैद्य के बीच में नेपोटिज्म के मुद्दे को लेकर बहस छिड़ी थी, उस पर कल सलमान ने राहुल वैद्य को नेपोटिज्म शब्द का असली मतलब समझाया, साथ ही उन्हें अपनी जिंदगी से जुड़ा हुआ एक किस्सा भी सुनाया है।
सलमान में राहुल वैद्य को नेपोटिज्म के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि “मैं जब इंडस्ट्री में नया नया आया था, उससे पहले जब मैंने अपने पिता राइटर सलीम खान से एक बार कहा, कि उनके बॉलीवुड में इतनी जान पहचान है, वो किसी भी एक प्रोड्यूसर और डायरेक्टर से मेरे नाम की सिफारिश कर दे, तो मेरा बॉलीवुड में करियर आसान हो जाएगा, लेकिन मेरे पिता ने तब साफ इंकार कर दिया था”।”उन्होंने मुझसे कहा कि तुम अपने दम पर कुछ बन सकते हो तो बन जाओ, मेरी मदद की उम्मीद मत करो, क्योंकि अगर तुम में काबिलियत होती और मेरे किसी भी डायरेक्टर दोस्त ने देखी होती, तो वो मुझे खुद बोल देता, लेकिन किसी ने मुझे कुछ नहीं बोला है”।
सलमान ने अपनी बात पूरी करते हुए शो में आगे कहा,” जब मेरे पिता ने मदद से साफ इंकार किया, तो मैंने भी मन बना लिया कि बॉलीवुड में अपने दम पर पहचान बनाऊँगा बिना मेरे पिता के सहारे, क्योंकि अगर जनता ने मुझे स्वीकार कर लिया तो फायदा भी मेरा होगा और उन्होंने मुझे नकार दिया तो नुकसान भी मेरा होने वाला है”। “मुझे तो नेपोटिज्म का मतलब भी नहीं पता था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से मुझे इसका मतलब समझ में आया है, अगर परिवार का कोई व्यक्ति किसी अपने की मदद करता है, तो उसे नेपोटिज्म का नाम दे दिया जाता है”।