भूमि पेडनेकर की नई फिल्म दुर्गामती का ट्रेलर हुआ लॉन्च, अलग अंदाज में दिखाई दे रही है भूमि

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की नई फिल्म दुर्गामती का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। इस ट्रेलर में भूमि अलग ही अंदाज में दिखाई दे रही है। फिल्म का यह ट्रेलर हॉरर से भरा हुआ है।

0
547

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की नई फ़िल्म दुर्गामती का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। इस ट्रेलर में भूमि अलग ही अंदाज में दिखाई दे रही है। इस फिल्म के ट्रेलर को हॉरर माना जा रहा है। इस ट्रेलर में भूमि के साथ अरशद वारसी भी प्रमुख भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। भूमि पेडनेकर इस फिल्म में चंचल चौहान नाम की एक लड़की का किरदार निभा रही हैं इस फिल्म में वे एक अपराधी हैं। जिससे पुलिस पूछताछ के लिए दुर्गामती हवेली लेकर जाती है।

इस हवेली में पुलिस पिछले 6 महीने में मंदिर से चोरी हुई 12 मूर्तियों की पड़ताल करती है। पूछताछ के दौरान चंचल चौहान यानी, भूमि एक आम महिला से अलग किरदार में दिखाई देने लगती हैं। यह किरदार होता है रानी दुर्गामती का, इस किरदार में वे बेहद ही अग्रेसिव दिखाई देती हैं। भूमि के फैंस को उनका यह किरदार बेहद ही रोमांचित कर रहा है। इस फिल्म में पुलिस अधिकारी का रोल माही गिल ने निभाया है जो इस पूरे मामले की पड़ताल करती हुई मूवी में दिखाई देती हैं।यह फिल्म अशोक द्वारा निर्देशित है और इस फिल्म की कहानी काफी डरावनी है ।इस फिल्म की कहानी में बताया जाता है कि किस प्रकार एक निर्दोष सरकारी अधिकारी को शक्तिशाली ताकतों के द्वारा शिकार बनाया जाता है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here