कोरोना वायरस के चलते पीएम मोदी ने लिया बड़ा फैसला, इस बार किसी होली मिलन समारोह में नहीं होंगे शामिल

0
402

चीन से फैले कोरोना वायरस के चलते पूरा भारत इस समय हाई अलर्ट पर है। इस खतरनाक वायरस से पार पाने के लिए हर कोई एतिहाद बरत रहा है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा फैसला किया है। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के संबंध में विशेषज्ञों की सलाह को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी ने इस बार किसी भी होली मिलन कार्यक्रम में शामिल न होने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने ट्वीट के जरिये दी है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा ‘दुनिया भर में विशेषज्ञों की सलाह है कि नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए सामूहिक कार्यक्रमों को कम करना चाहिए। इसलिए इस वर्ष मैंने किसी होली मिलन कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेने का निर्णय किया है।”

बता दें कि चीन से फैले कोरोना वायरस ने विश्व भर के कई बड़े देशों में काफी कोहराम मचा रखा है। भारत में भी करीब 28 मरीज कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाये गए। इन लोगों में आगरा, दिल्ली और नोएडा जैसे बड़े शहरों के मरीज शामिल हैं। जिसके चलते अब भारतीय हवाई अड्डों पर 10 देशों चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, थाइलैंड, सिंगापुर, नेपाल, इंडोनेशिया, वियतनाम और मलेशिया से आने वाले यात्रियों की लगातार जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here