तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka ulta chshma)कार्यक्रम लोगों के दिलों की धड़कन बन चुका है। इस शो में काम करने वाला हर एक व्यक्ति अब एक स्टार बन चुका है। इस कार्यक्रम में काम करने वाले किरदार शो के भीतर जितने उत्साहित और मिलनसार दिखाई देते हैं वास्तविक जिंदगी में भी वे सब वैसे ही हैं। दिलीप जोशी यानी जेठालाल से लेकर शैलेश लोढ़ा यानी कि तारक मेहता असल जिंदगी में भी लोगों को नए नए मैसेज देते रहते हैं। इस कार्यक्रम में बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता काफी दिनों से सुर्खियों में हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स का यह कहना है कि मुनमुन दत्ता जल्द ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा कार्यक्रम छोड़ सकती हैं। हालांकि खुद बबीता जी ने इन खबरों पर विराम लगा दिया था। इसी बीच ऐसी भी खबरें आईं कि मुनमुन दत्ता जैसी गलती शो से जुड़ा कोई और मेंबर न करे, इसलिए मेकर्स ने सभी से एक अंडरटेकिंग फॉर्म (Taarak Mehta team signs undertaking) साइन करवाया।
इस अंडरटेकिंग के मुताबिक, ‘तारक मेहता’ शो का कोई भी सदस्य भविष्य में न तो किसी के प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल करेगा और न ही किसी के प्रति जातिसूचक शब्द या धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली बात बोलेगा। इस बारे में अब प्रड्यूसर असित मोदी ने बात की है।
‘आजतक’ को दिए एक साक्षात्कार में असित मोदी ने कहा कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक फैमिली शो रहा है और इसका हर किरदार को दर्शकों ने अपने जेहन में बिठा लिया है। सोशल मीडिया पर कौन क्या बोल रहा है और क्या पोस्ट कर रहा है, यह पता लगाना मुश्किल है और इसलिए टीम के हर मेंबर से कहा गया है कि वह इस तरह की चीजों से बचें। असित मोदी ने कहा कि शो के कास्ट मेंबर्स जाने-अनजाने कुछ ऐसा न कर दें कि बाद में शर्मिंदा होना पड़ जाए। असित मोदी ने अंडरटेकिंग फॉर्म की बात पर कहा कि उन्होंने यह बात शो की टीम को पहले से ही बोलकर रखी है, पर एक बार फिर सबको याद दिलाई गई है। वह बोले, ‘आप जहां भी काम करते हैं तो आपको इन सब चीजों का ध्यान रखना पड़ता है।’
असित मोदी से जब सवाल किया गया कि क्या इस तरह एक कलाकार के पर्सनल स्पेस पर रोक लगाना सही है तो उन्होंने कहा वह किसी की पर्सनल लाइफ में दखल नहीं देना चाहते, लेकिन यह शो 13-14 सालों से चला आ रहा है। इतने सालों में हर किरदार ने दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई है। दर्शक शो के हर कलाकार को उनके किरदारों से ही जानते हैं। इसलिए ऐसा कुछ न हो जिससे उनके किरदार या फिर फैमिली वैल्यूज पर कोई बुरा असर पड़े।