अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं। वह मंगलवार, 25 फरवरी को दिल्ली में पीएम मोदी के साथ भोज करेंगे। जिस टेबल पर ट्रंप और मोदी भोज करेंगे उस टेबल रनर को राजस्थान में बनाया गया है। जी हां ट्रंप-मोदी भोज में जिस टेबल रनर का इस्तेमाल किया जायेगा उसे भीलवाड़ा के पंकज त्रिपाठी ने तैयार किया है। पंकज फिलहाल दिल्ली में काम करते हैं। वह कहते हैं कि उन्हें इस टेबल रनर को तैयार करने में करीब 15 दिन का समय लगा।
पंकज ने जिस टेबल रनर को तैयार किया है उसमें पूरा हैंडवर्क हो रखा है। इसे और भी खूबसूरत बनाने के लिए इसमें नेवी ब्लू रंग की वेलवेट फेब्रिक इस्तेमाल हुई है। यही नहीं इसमें मोर की आकृति भी है जिसे हाथों से ही उकेरा गया है। मोर आकृति इसलिए भी खास हो जाती है क्योंकि इसमें सोने का प्रयोग हुआ है। बता दे पंकज अपनी विशेष डिजाइन और कला की वजह से दो बार अमरीकी मैग्जीन में जगह बना चुके हैं और कई खास मौकों पर अपना टैलेंट दिखा चुके हैं।
*जयपुर के अरुण के हाथों बनी कटलरी में खाना खाएंगे ट्रंप *
डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया मंगलवार को दिल्ली के राजकीय भोज में शामिल होंगे। यहां वे सोने से जड़े बर्तनों में भोजन करेंगे जिन्हें जयपुर के अरुण पाबूवाल ने तैयार किया है। पाबूवाल ने इन्हें ‘ट्रंप कलेक्शन’ नाम दिया है। बता दे ट्रंप परिवार गोल्ड और सिल्वर प्लेटेड कटलरी में भोजन करेगा जिन्हें विशेष तौर पर राष्ट्रपति ट्रंप की मेहमानवाजी के लिए तैयार किया गया है। इन्ही कटलरी में दिल्ली स्थित होटल में ट्रंप परिवार ब्रेकफास्ट और डिनर भी करेंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें अरुण पाबूवाल साल 2010 और 2015 में भी तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौर के दौरान भी टेबलवेयर तैयार कर चुके हैं। इस बार जो टेबलवेयर उन्होंने ट्रंप के लिए तैयार किये है उनमें जयपुर के आतिथ्य की झलक भी दिखाई देगी। वहीं पंकज त्रिपाठी की बात करें तो वह पहले भी राष्ट्रपति भवन के मुख्य डाइनिंग हॉल के लिए और बेल्जियम स्थित भारतीय दूतावास के लिए डिजाइन कर चुके हैं।
Image Source: Tweeted by @PTripati