वैसे तो भारत में बहुत सारे लोग भारत सरकार का विरोध करते रहे हैं। लेकिन भारत में कुछ लोग ऐसे भी हैं। जो हर बात पर भारत की सरकार को दोष देते हैं उन्हीं में एक नाम शामिल है स्वरा भास्कर का। यह वही स्वरा भास्कर है जो सबसे ज्यादा चर्चा में तब आई थी जब उन्होंने CAA और NRC का विरोध किया था। हालांकि अभी तक एनआरसी का ड्राफ्ट अभी तक तैयार नहीं हुआ है। अधिकतर में ये मोदी सरकार की नीतियों को लेकर मोदी सरकार पर तंज करती हुई नजर आती है लेकिन इस बार उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में रिया चक्रवर्ती का समर्थन कर रहीं हैं।
वे खुलकर ट्विटर के माध्यम से रिया चक्रवर्ती के समर्थन में बोल रही हैं। अपने ट्वीट के माध्यम से उन्होंने रिया चक्रवर्ती के समर्थन में कहा था, “रिया को इस मुद्दे पर सपोर्ट करते हुए स्वरा ने लिखा- रिया एक अजीबो-ग़रीब और ख़तरनाक मीडिया ट्रायल का शिकार हैं, जिसकी अगुवाई एक भीड़तंत्र से हो रही है। उम्मीद करती हूं कि सम्माननीय सुप्रीम कोर्ट इस पर ध्यान देगी और फ़र्ज़ी न्यूज़ फैलाने वालों और साजिशों की कहानियां बनाने वालों पर रोक लगेगी। कानून को तय करने दीजिए। ”
Rhea is being subjected to a bizarre & dangerous media trial fuel led by hugely problematic impulses of mob justice. I hope the Hon’ble #SupremeCourt will pay heed & take fake news spinners & conspiracy theorists like Repooplic, Poopindia & others to task. Let the law decide. https://t.co/P6ZJhw2ALw
— Swara Bhasker (@ReallySwara) August 10, 2020
इससे पहले भी रिया चक्रवर्ती को लेकर लगातार चर्चाएं होती रही थी। रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने एफ आई आर दर्ज कराई थी जिसके बाद लगातार कुछ न कुछ न एंगल सामने आते रहे सीबीआई इस मामले में नए तरीके से जांच कर रही है हाल ही में रिया के ड्रग्स माफिया से संबंध का मामला भी सामने आ रहा है। एक ट्वीट में स्वरा भास्कर ने लिखा था, “यह दिल तोड़ने वाला है! हमें खुद पर शर्म आनी चाहिए”
This is heartbreaking! Shame on us!!!! Shame on our voyeurism and sadistic pleasure in the tragedy and pain of others! #RheaChakrobarty https://t.co/3nWCBsfSYb
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 5, 2020