बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या भारती की मृत्यु को आज 28 साल पूरे हो चुके हैं। दिव्या उन अभिनेत्रियों के सूची में शामिल थी, जिन्होंने काफी कम समय में इंडस्ट्री में तमाम शोहरतें पा ली थी। दिव्या ने अपने करियर के पहले साल में 12 सुपरहिट फिल्में दी थी, जो उस दौर की कोई भी एक्ट्रेस नहीं दे पा रही थी। दिव्या जब 19 साल की थी तो दुनिया छोड़कर चली गई और आज तक यह गुत्थी नहीं सुलझ पाई कि उनकी मृत्यु एक हादसा, आत्महत्या थी या फिर उनकी हत्या हुई थी? साल 1998 में पुलिस ने 5 सालों के तहकीकात के बाद इस केस को हादसा करार देते हुए बंद कर दिया था।
खबरों के अनुसार जिस दिन दिव्या भारती की मृत्यु हुई थी, वो काफी खुश बताई जाती है। लेकिन उससे पहले खबर इस प्रकार की भी आ रही थी कि वह अपने पति साजिद नाडियाडवाला से काफी ना खुश रहती थी, क्योंकि कथित रूप से डायरेक्टर साजिद के अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन थे, लेकिन दिव्या की मृत्यु के बाद यह खबर सामने आई कि जिस दिन वह हादसा हुआ। उसे दिन दिव्या ने मुंबई में 4 बीएचके फ्लैट की डील फाइनल की थी और वह उस बात से काफी खुश थी। इसलिए यह सवाल उठने लगा कि अगर कोई व्यक्ति इतना खुश हो तो वह आत्महत्या क्यों करेगा?
हम आपको बता दें पुलिस की जांच में यह बात सामने आई थी कि जिस दिन दिव्या की मृत्यु हुई वह दूसरे शहर से फिल्म की शूटिंग पूरी करके आई थी। उसी दिन उन्होंने 4 बीएचके फ्लैट का डील फाइनल किया और उसी रात अपनी क्लोज फ्रेंड नीता लुल्ला को अगले प्रोजेक्ट के डिस्कशन के लिए घर पर बुलाया था, जिस वजह से नीता अपने हस्बैंड के साथ उनके घर पहुंची थी, जहां पहले से दिव्या भारती और उनकी नौकरानी मौजूद थी।
जानकारी के मुताबिक दिव्या, नीता और उनके पति ने बातचीत के दौरान शराब का सेवन किया था और अचानक दिव्या अपने किचन में कुछ काम की वजह से चली गई थी, जहां उन्होंने अपने किचन के खिड़की के पास खड़े होकर हवाखाना चाहा था, लेकिन उस खिड़की में ग्रिल नहीं लगे हुए थे, जिस वजह से दिव्या का पैर फिसल गया और वह नीचे जमीन पर जा गिरी। उन्हें अस्पताल ले जाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो गई। बता दें दिव्या भारती की मौत की वजह आज तक नहीं सुलझी है। पुलिस ने साल 1998 में इस केस को बंद कर दिया था।