गलवान घाटी में अपने देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए भारतीय जवानों की शहादत पर एक तरफ कांग्रेस पार्टी जहाँ सेना का साथ देने की बात कर रही है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी के नेता विवादित बयान देने से पीछे नहीं हट रहें हैं। यूं तो कांग्रेस के नेता पहले भी केंद्र और भारतीय सेना के जांबाज़ों के शौर्य पर कई तरह के सवाल खड़े करते रहें हैं लेकिन अब लद्दाख में कांग्रेस के नेता ने बयान देकर सारी मर्यादाएं लांघ दी हैं।
दरअसल जाकिर हुसैन का एक ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें जाकिर अपने दोस्त के साथ बातचीत कर रहे हैं। अपने दोस्त के साथ बात करते हुए जाकिर ने भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में बेहद आपत्तिजनक बात कही है। वायरल ऑडियो क्लिप में वह भारतीय सैनिकों को नीचा दिखाते हुए चीनी फौजियों का गुणगान कर रहे हैं।
जाकिर अपने दोस्त के साथ बात करते हुए कहते हैं, ‘चीनियों ने भारतीय सेना को पूरी तरह से खदेड़ दिया है और चीनी सेना 135 किलोमीटर तक अंदर घुस आई है। पेगांग लेक को चीन यदि अपने कब्जे में ले लेता है तो भारत के पास बचता क्या है। चीन आने वाले दिनों में लद्दाख के कई टुकड़े करेगा’। लेकिन इसके आगे जाकिर ने जो कहा उसने कांग्रेस पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है।
और पढ़ें: गलवान वैली में भारतीय सेना के 20 सैनिक शहीद, चीन के सैनिकों की भी मरने और घायल होने की ख़बर
जाकिर ने आगे कहा ‘सब ठीक हो जाएगा। बस लेह का आधा हिस्सा चाइना लेना चाहिए। फिर पता है क्या होगा। दिल्ली में मोदी की माँ-बहन हो जाएगी…! लद्दाख यूटी के फिर हजार टुकड़े हो जाएँगे।” इस ऑडियो क्लिप के बाद जाकिर को गिरफ्तार कर उन पर FIR दर्ज कर ली है। लेकिन कांग्रेस ने इस बातचीत से किनारा करते हुए इसे प्राइवेट टॉक करार दिया है।