मशहूर फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) के ऑफिस में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। खबरों के मुताबिक साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) के फैंस ने उनके दफ्तर पर हमला कर पत्थरबाजी की। राम गोपाल वर्मा ने जुबली हिल्स पुलिस स्टेशन में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके बाद अपनी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में भी ले लिया है। यह पूरा मामला राम गोपाल की नई फिल्म ‘पावर स्टार’ (Power Star) से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
P k fans claiming to be janasena members attacked my office and they have been thrown out into the lockup by my guards and Cops ..I want to kiss and make love to them for giving me more publicity for POWER STAR 😘😘😘😍😍😍 pic.twitter.com/KQiiQ6WPes
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) July 23, 2020
राम गोपाल वर्मा ने ट्वीटर के जरिए अपने ऑफिस में हुई तोड़फोड़ की जानकारी साझा की है। उन्होंने लिखा, “पवन कल्याण के फैंस का कहना है कि जनसेना के लोगों ने मेरे दफ्तर पर हमला किया है। हमले करने वाले पकड़े जा चुके हैं और लॉकअप में बंद हैं। मुझे और मेरी फिल्म ‘पावर स्टार’ की पब्लिसिटी के लिए मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूँ।”
आपको बता दें राम गोपाल वर्मा अपने बयान और फिल्मों को लेकर इससे पहले भी कई बार विवादों में आ चुके हैं। हाल ही में राम गोपाल वर्मा ने अपनी वेबसाइट आरजीवी वर्ल्ड (RGV World) पर अपनी नई फिल्म ‘पावर स्टार’ रिलीज़ की है। इस फिल्म में पवन कल्याण के फिल्मी सफर और उनके असफल राजनैतिक करियर को दर्शाया गया है। हालांकि राम गोपाल ने फिल्म को काल्पनिक बताते हुए कहा है कि इस फिल्म का किसी व्यक्ति विशेष से संबंध नहीं है। इसके बावजूद पवन कल्याण के फैंस आरोप लगा रहे हैं कि उनके फिल्म में उनके पसंदीदा सुपरस्टार की छवि को गलत तरीके से पेश किया है।
Image Source: Bollywood Hungama / CC BY