क्या राजस्थान में शुरू हुआ कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप, राज्य के 2 जिलों में 600 बच्चे बीमार

0
462
चित्र साभार: आज तक

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर धीरे-धीरे समाप्त होती हुई दिख रही है हालांकि अभी मृत्यु का आंकड़ा कम नहीं हुआ है। लेकिन चिंताजनक बात यह है कि राजस्थान में ऐसा दिखाई दे रहा है कि संक्रमण की तीसरी लहर आ चुकी है। राजस्थान के 2 जिलों में 600 से अधिक बच्चे बीमार हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो अकेले दौसा में 1 मई से 21 मई के बीच 18 साल से कम के 341 बच्चो कोविड पॉजिटिव हुए हैं, जो हाल दौसा का है, बिल्कुल वैसा ही हाल डूंगरपुर का है, डूंगरपुर में भी बच्चे तेजी से कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं। डूंगरपुर में 12 मई से लेकर 22 मई तक 18 साल से कम के 255 बच्चे संक्रमित हुए हैं।

डूंगरपुर जिले के कलेक्टर इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि उनके जिले में बच्चे ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं। कलेक्टर सुरेश कुमार ओला कह रहे हैं कि उनके जिले में बच्चों में कोरोना का संक्रमण बिल्कुल सामान्य है, बच्चों के माता पिता कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं इसलिए बच्चे भी कोरोना संक्रमित हुए हैं, हालांकि उनकी संख्या कम है, लेकिन जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी इस बात को गलत ठहरा रहे हैं। डूंगरपुर के सीएमओ राजेश शर्मा का कहना है कि पिछले 10 दिन में ढाई सौ से ज्यादा बच्चे कोरोना संक्रमित हुए हैं। अच्छी बात सिर्फ इतनी है कि कोविड के चलते किसी बच्चे की मौत की खबर नहीं है, लेकिन खतरा तो खतरा है, और कोविड ऐसी बीमारी है, जिसमें कब किसे क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here