कहा जाता है कि जिंदगी सभी के लिए संघर्ष लेकर आती है कुछ लोगों को संघर्षों के बाद सफलता मिल जाती है। तो कुछ लोगों के जीवन में संघर्षों के बाद कोई दूसरा संघर्ष आ जाता है। आज हम जिस अभिनेता की बात कर रहे हैं वह अपने जीवन की चुनौतियों से जूझ रहा है। छोटे पर्दे पर अभिनय करने वाले अभिनेता लोकेंद्र सिंह राजावत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते दिनों उन्होंने खुलासा किया था कि वह आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं, लेकिन अब वह शारीरिक तौर पर भी मुश्किलों में आ गए हैं। लोकेंद्र सिंह राजावत ने अपनी एक टांग गंवा दी है। डायबिटीज की बढ़ती परेशानी के चलते घुटने से नीचे से उनकी एक टांग को काटना पड़ा है।
उनका कहा है कि डायबिटीज की बीमारी को हल्के में नहीं लेना चाहिए। लोकेंद्र सिंह राजावत की डायबिटीज परेशानी उस समय ज्यादा बढ़ गई जब वह कोरोना महामारी के चलते आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे। यह सब तब शुरू हुआ जब मेरे दाएं पैर में कॉर्न बनने शुरू हो गए थे, लेकिन मैंने इसे नजरअंदाज कर दिया। यह एक संक्रमण बन गया जो बोन मैरो में फैल गया और कुछ ही समय में मेरे शरीर में फैलता चला गया। मुझे गैंग्रीन हो गया था। ऐसे में मेरे पास खुद को बचाने का यही एक ही तरीका था, घुटने तक के पैर को कटाना पड़ा।
View this post on Instagram
डायबिटीज को लेकर अपनी लापरवाही जताते हुए लोकेंद्र सिंह राजावत ने कहा, ‘मैं सोचता हूं कि काश 10 साल पहले, जब डायबिटीज हुई तभी से मुझे ध्यान रखना चाहिए था। हम कलाकार का कोई फिक्स वक्त नहीं होता है, न खाने का टाइम होता है। मुश्किल परिस्थियों में काम करने की वजह से इसका सीधा असर मेरी सेहत पर पड़ता है, जिससे हमारा और स्ट्रेस बढ़ता है। इसकी वजह से डायबिटीज हो जाती है। इस दौरान मुझे CINTA के ओर से वित्तीय सहायता मिली है। बहुत से कलाकारों ने मेरे स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए फोन भी किए हैं।’ आपको बता दें कि लोकेंद्र सिंह राजावत ने ‘जोधा अकबर’, ‘ये है मोहब्बतें’, ‘सीआईडी’ और ‘क्राइम पेट्रोल’ जैसे शोज में बेहतरीन अभिनय किया है।