कोविड-19 महामारी ने पिछले डेढ़ साल से भारत में तबाही मचाई हुई है। परंतु पिछले साल से इस साल के हालात काफी बदतर हो गए हैं। सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद पिछले दिनों देश में ऑक्सीजन एवं दवाइयों की कमी देखी गई थी। हालांकि इसका मुख्य कारण यह था कि कुछ लोग इंसानियत भूलकर दवाइयों एवं ऑक्सीजन की कालाबाजारी कर रहे थे, जिसकी वजह से जरूरतमंद लोगों को समय रहते हुए यह सभी चीजें नहीं मिल पाती थी और उनकी मृत्यु हो जाती थी। लेकिन अब हालात धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं। राज्यों में लगे लॉकडाउन के कारण अब कोविड-19 संक्रमण के नए मामले में भी कमी आ रही है।
इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कोरोना के समय हो रहे कालाबाजारी के धंधे के बारे बताने की कोशिश कर रहे हैं। अभिनेता ने जो वीडियो शेयर किया है, वो दिलीप कुमार की फिल्म ‘फुटपाथ’ का है। एक विडियो क्लिप शेयर किया है। धर्मेंद्र ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा – 1952 में हो रहा था … आज भी कुछ ऐसा ही हो रहा। फुटपाथ में दिलीप साहब।’
1952 mein jo ho raha tha… Aaj bhi kuchh aisa hi ho raha. Dalip sahab in Foot Paath. pic.twitter.com/t5PhI3KnUJ
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) May 14, 2021
हम आपको बता दें इस वीडियो क्लिप में दिलीप कुमार कहते हुए नजर आ रहे की, “जब शहर में बीमारी फैली है, तो हमने दवाइयां छुपा दी। फिर हमने उनके दाम भी बढ़ा दिए। जब हमे मालूम हुआ की पुलिस हम पर छापा मारने वाली है, तो हमने वो सभी जरूरी दवाइयां गंदे नाले में फेंक दी थी। मगर एक व्यक्ति के अमानत को व्यक्ति के काम नहीं आने दिया। हम इस धरती पर सांस लेने के योग्य नहीं है। हम इंसान कहलाने के लायक ही नहीं है।” बता दे धर्मेंद्र ने इस वीडियो के जरिए भारत में दवाइयों के हो कालाबाजारी पर अपने विचार प्रकट किए हैं। वहीं बता दे अभिनेता धर्मेंद्र पिछले डेढ़ साल से अपने फॉर्म हाउस पर रह रहे हैं, जहां से वह सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़े रहते हैं।