लोगों की भावनाओं से जुङा है राममंदिर, 2 दिनों में एकत्रित हुआ 100 करोड़ का दान

देशभर में राम मंदिर निर्माण के लिए धन समर्पण अभियान चल रहा है। पिछले दो दिनों में राम मंदिर के लिए पूरे देश भर से 100 करोड़ रुपए का दान एकत्रित हुआ है। देशभर के उद्योगपति, राजनेता तथा आम नागरिक भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

0
261

भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए पूरे देश में निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत पूरे देश के प्रत्येक हिस्से से भगवान राम के मंदिर के लिए धन एकत्रित किया जा रहा है। कई मीडिया रिपोर्ट चाहिए बताती हैं कि अब तक राम मंदिर के निर्माण के लिए 100 करोड रुपए का ध्यान इस अभियान के अंतर्गत एकत्रित हो चुका है। उद्योगपति राजनेता, आम नागरिक, डॉक्टर, अध्यापक तथा प्रत्येक व्यक्ति अपने सामर्थ्य अनुसार प्रभु श्री राम के मंदिर के लिए दान दे रहा है। जगह जगह पर भगवान श्री राम की आरती तथा भगवान हनुमान की चालीसा के द्वारा इस अभियान का प्रारंभ किया जा रहा है। सोमवार के दिन भिवाड़ी वासियों ने करीब एक करोड़ का दान राम मंदिर के लिए दिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों का कहना है कि राम मंदिर अभियान के लिए भिवाड़ी वासियों का उत्साह देखने लायक है।

बताया जा रहा है कि भिवाड़ी की बहुत सारी कंपनियां अपने सामर्थ्य अनुसार भगवान श्री राम के मंदिर के लिए सरिया, सीमेंट तथा बजरफुट तैयार करा रही हैं।सबसे बड़ा योगदान रायबरेली जिले के बैसवाड़ा के तेजगांव के पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह का रहा जिन्होंने विहिप के उपाध्यक्ष एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय को 1,11,11,111 रुपये का चेक प्रदान किया। इस निधि समर्पण अभियान की शुरुआत देश के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनके परिवार की ओर से 5,00,100 रुपये की राशि प्राप्त करने से हुई। उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू की पत्नी ऊषा नायडू पहले ही मंदिर के निर्माण के लिए पूरे परिवार की ओर से 5,11,116 रुपये का योगदान दे चुकी हैं। भगवान श्री राम के मंदिर अभियान को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने कहा है कि मेरे जीवन की केवल एक ही इच्छा रह गई है कि मेरे जीते जी भगवान श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण हो जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here