वापस यूपी लौटने को बेताब है दूसरे राज्यों में इंडस्ट्री चला रहे व्यापारी

0
245

लखनऊ | उत्तर प्रदेश के मूल निवासी जो दूसरे राज्यों में औद्योगिक इकाई स्थापित किए हैं वो अब पुनः अपने प्रदेश वापसी का मन बना रहे हैं। उत्तर प्रदेश के भदोही के मूल निवासी कारोबारी प्रकाश आर. तिवारी ने राज्य के प्रशासनिक अफसरों को पत्र लिखकर इसके लिए सहयोग भी मांगा है। मुम्बई में उनकी कंपनी लिफ्ट केबिन फैन, ब्लोवर, एग्जास्ट फैन, स्टनर रोटर मोटर आदि बनाती है। अब वो अपनी पूरी इकाई को मुंबई से यूपी में लाने की बात कही है।

प्रकाश तिवारी ने इसके लिए सीईओ यूपीकेवीआईवी को मेल किया है। जिसमें लिखा है कि उनकी उत्पादन इकाई पिछले 12 सालों से मुंबई में है। उनके उत्पादों की मांग देश के साथ ही विदेशों में भी है। वह अपनी पूरी यूनिट को महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश लाना चाहते हैं। इससे यूपी के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने यूपी के किसी भी औद्योगिक क्षेत्र में जगह के अलाटमेंट के साथ ही कम रेट पर लोन दिलाने में सहयोग की अपेक्षा की है।

एमएसएमई व निर्यात प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव नवनीत सहगल का कहना है कि प्रकाश तिवारी से अन्य विवरण मांगे गए हैं। उन्होंने बताया है कि मुंबई व महाराष्ट्र के कुछ अन्य उद्यमियों ने मौखिक स्तर पर ऐसी इच्छा जताई है। उनके लिए डेटा तैयार कराया जा रहा है। एसोसिएशन द्वारा कामगारों को उद्योगों में लगाने का प्रबंध किया जाएगा। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश में विभिन्न इंडस्ट्रियों को वापस लाने के लिए पुरजोर पर काम कर रही है। ऐसे में अगर प्रदेश के ही मूल निवासी जो कि दूसरे राज्यों में इंडस्ट्री चला रहे हैं उनकी गृह राज्य वापसी एक अच्छी खबर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here