‘लोकतन्त्र ख़तरे में, घाटी की हालत बेहद ख़राब’ – गुलाम नबी आजाद

0
248

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और काँग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कश्मीर की माली हालत बेहद दयनीय बताते हुए वहाँ लोकतंत्र ख़तरे में होने की बात कही है। उन्होंने कश्मीर की मौजूदा हालात पर कहा है कि – “कश्मीर और कश्मीरियों में निराशा और तनाव है। जम्मू में भी यही हालत है। सत्ता पक्ष के 100-200 लोगों को छोड़कर, कोई भी खुश नहीं है। उनके मुताबिक, प्रशासन का इतना आतंक मैंने दुनिया में कहीं नहीं देखा। राज्य में लोकतंत्र नाम की कोई चीज़ नहीं है।”

राज्यसभा में विपक्ष नेता, गुलाम नबी आजाद पिछले 6 दिनों से जम्मू और कश्मीर में ही भ्रमण कर रहे हैं। वो वहाँ के लोगो से बातचीत कर के उनकी समस्याएं जानने का प्रयास कर रहे थे। आज़ाद सुप्रीम कोर्ट की अनुमति के बाद ही जम्मू और कश्मीर गए हुए थे। वो वहाँ की स्थिति की रिपोर्ट भी कोर्ट में प्रस्तुत करेंगे।

आपको बता दें कि कश्मीर में धारा 370 लगने के बाद आज़ाद विपक्ष के पहले ऐसे नेता हैं जिन्हें वहाँ जाने की अनुमति दी गयी है। कश्मीर में 6 दिन के दौरे से लौटने के बाद उन्होंने मीडिया को संक्षेप में ही कश्मीर की स्थिति बेहद ख़राब होने की ख़बर दी है। हालाँकि अभी आज़ाद कोर्ट में कश्मीर की स्थिति की विस्तृत जानकारी देंगे। उससे पहले उन्हें मीडिया को ज़्यादा कुछ बताने की अनुमति नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here