Incognito मोड में भी यूजर्स का डेटा कलेक्ट करने के एवज में गूगल पर 5 अरब डॉलर का जुर्माना लगाने की माँग

0
316
प्रतीकात्मक चित्र

कैलिफोर्निया | सर्च इंजन गूगल के ऊपर यूजर्स की ऑनलाइन एक्टिविटी को ट्रैक करने का आरोप लगाया गया है। इसके चलते गूगल के खिलाफ कैलिफॉर्निया में 5 अरब डॉलर का एक मुकदमा दर्ज हुआ है अमेरिका के कैलिफोर्निया के उत्तरी जिले के जिला न्यायालय में यह केस दर्ज हुआ है। गूगल पर क्रोम ब्राउजर में अवैध रूप से प्राइवेट मोड में यूजर्स की निगरानी का आरोप है। हालांकि गूगल के प्रवक्ता जोस कास्टानेडा ने इस दावों का खंडन किया है।

और पढ़ें: Google Chrome Update | Google Chrome ने जारी किया नया अपडेट, साइबर ठगी से…

उन्होंने कहा कि इंकॉग्निटो मोड में भी कुछ वेबसाइट्स यूजर्स की गतिविधि को ट्रैक कर सकती है और डाटा सेव कर सकती है, ये बात पूरी तरह से गलत है। आमतौर पर यह माना जाता है कि किसी भी वेब ब्राउजर के प्राइवेट मोड में सर्च करने पर सर्च हिस्ट्री नहीं बनती है। इस मोड में काम करने पर आपको ट्रैक नहीं किया जाता है, लेकिन गूगल क्रोम के साथ ऐसा नहीं है। हालांकि कंपनी इस आरोप से लगातार इंकार करती रही है। गूगल का कहना है कि वह प्राइवेट मोड से डाटा कलेक्ट करने को लेकर बेहद ईमानदार है।

और पढ़ें: Google Map भी करेगा आप की पैसा कमाने में मदद, आप भी जानिए कुछ…

गूगल पर यह मुकदमा लॉ फर्म Boies Schiller Flexner ने कैलिफोर्निया के सैन जोस में दायर किया था। इस शिकायत में ये दावा किया गया कि प्रस्तावित वर्गीय कार्रवाई में गूगल के लाखों यूजर्स शामिल हैं, जिन्होंने एक जून 2016 तक इंटरनेट को निजी मोड में इस्तेमाल किया है। शिकायत में कहा गया कि गूगल को सभी अमेरिकी यूजर्स के डाटा को सेव करने का हक नहीं है। सूत्रों के अनुसार मुकदमा करने वाली फर्म, Google और उसकी मूल कंपनी अल्फाबेट से कम से कम 5 अरब डॉलर की क्षतिपूर्ति चाहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here