बीबीसी को भारत में बैन करने की उठी मांग, पीएम मोदी की माँ के लिए अपशब्दों का हुआ प्रयोग

बीबीसी के एशियाई नेटवर्क के ‘बिग डिबेट’ रेडियो शो में पीएम मोदी के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया गया। शो में सिर्फ पीएम मोदी नहीं बल्कि उनकी माँ हिराबैन के लिए भी गालियों का प्रयोग किया गया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर अब बीबीसी को भारत में बंद करने की मांग हो रही है।

0
326

सोशल मीडिया पर बीबीसी को बैन करने की मांग उठी है। यह सारा मामला पीएम मोदी से जुड़ा हुआ है, जहां बीबीसी के एशियाई नेटवर्क के ‘बिग डिबेट’ रेडियो शो में पीएम मोदी के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया गया था। बता दे डिबेट शो में सिर्फ पीएम मोदी नहीं बल्कि उनकी माँ हिराबैन के लिए भी गालियों का प्रयोग किया गया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर अब बीबीसी को भारत में बैन करने की जरूरत हो रही है और अभी तक 61000 लोगों ने बैन बीबीसी के हैशटैग का प्रयोग किया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डिबेट शो में ब्रिटेन में रह रहे भारतीय और सिखों के बीच नस्लवाद भेदभाव को लेकर बातें हो रही थी जिसमें एक शख्स ने पंजाबी शब्दों में पीएम मोदी और उनकी माहिरा बहन को लेकर कई गालियां दी जिससे साफ पता चला था कि वह भी एक भारतीय ही है जैसे इस डिबेट शो का ऑडियो वीडियो वायरल हुआ है तब से ही भारतीय लोगों ने बीबीसी को बैन करने की मांग कर दी है।

वही अब बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी उस डिबेट शो का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा – BBC में जो गंदी और भद्दी गालियां बोली गयी वो भारत के कानून और संविधान के मुताबिक अपराध है” साथ ही उन्होंने ने भी बीबीसी बैन हैशटैग का प्रयोग किया है। बता दे किसान आंदोलन को लेकर विश्व भर में भारत की गलत छवि बनाई जा रही है, जिसकी वजह से बाहर रह रहे सिख समाज के लोग अब पीएम मोदी और बीजेपी को लेकर कई तरह की अभद्र भाषा का डिबेट शो में करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसकी वजह से अब ऐसे चैनलों को बैन करने की मांग की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here