पुराने ट्वीट्स को लेकर उठी सोनू निगम को गिरफ्तार करने की मांग, मामले को संभालने के लिए डिलीट किया ट्वीटर अकाउंट

1
699

लॉकडाउन के चलते बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) इन दिनों दुबई में फंसे हुए है, जिसकी जानकारी उन्होंने कुछ दिन पहले दी थी। सोनू निगम अपने फैंस के लिए दुबई में रहकर ही ऑनलाइन कॉन्सर्ट्स भी कर रहे है। मंगलवार को अचानक ट्वीटर पर #सोनूनिगमतुमकहांहो ट्रेंड करने लग गया और उनकी गिरफ्तारी की मांग उठने लगी। मामले को कंट्रोल करने के लिए सोनू निगम को अपना ट्वीटर अकाउंट ही डिलीट करना पड़ गया।

असल में कुछ यूजर्स सोनू निगम को ट्रोल करने के लिए उनके तीन साल पूराने ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट्स शेयर कर रहे थे। उन ट्वीट्स में सोनू निगम ने कहा था कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर्स बैन होने चाहिए। सुबह की अजान के कारण रोजाना उनकी नींद खराब हो जाती है। सोनू के इन्हीं ट्वीट को लेकर यूजर्स ने पूछा कि दुबई में उन्हें अजान की आवाज़ से दिक्कत नहीं हो रही क्या? इन ट्वीट्स के बाद अचानक सोनू निगम का ऑफिशियल अकाउंट डिलीट हो गया।

सोनू निगम (Sonu Nigam) के ट्वीटर अकाउंट डिलीट करने के बाद उनके समर्थक भी सामने आने लग गए। सोनू के फैंस ने #WithYouSonuNigam और #सोनूनिगमतुम्हारेअब्बू_है के जरिए ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया। गौरतलब है कि भारत समेत पूरे विश्व में सोनू निगम के प्रशंसक मौजूद है और अब फैंस सोनू से जल्द ट्वीटर पर वापसी करने की मांग भी कर रहे हैं।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here