एक तरफ देश में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है वहीं दूसरी ओर धीरे-धीरे जन सामान्य की जिंदगी पटरी पर आ रही है अब तक अनूपपुर की गाइडलाइन जारी हुई थी और अब दिल्ली और पूरे देश के लिए अनलॉक 5 की गाइडलाइंस भी जारी हो चुकी है! जानकारी के अनुसार देश में अनलॉक 5 के लिए केंद्र सरकार ने बुधवार को ही गाइडलाइन जारी कर दी थी। केंद्र सरकार की इस नई गाइडलाइन के अनुसार अंतरराष्ट्रीय उड़ानों और कंटेनमेंट जोन को छोड़कर पूरे देश में सारी गतिविधियों को अगले 15 दिनों में शुरू करने की बात कही गई थी। इसके अनुसार 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल खुलेंगे, सरकार ने कोरोना संक्रमण पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया था। इस बार अनलॉक 5 के तहत सरकार ने व्यापार मेला, स्विमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क को कुछ शर्तों के साथ खोलने का निर्णय लिया है। इसके अलावा गृह मंत्रालय ने स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर को खोलने की अनुमति दे दी है लेकिन इसका फैसला राज्यों पर भी छोड़ दिया है।
दूसरी तरफ दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। स्थिति यह हो चुकी है एक कंटेनमेंट जोन 2570 हो गए हैं और बुधवार को 65 नए कंटेनमेंट जोन बने। खबरों के अनुसार यह बताया जा रहा है दिल्ली सरकार सभी आर्थिक गतिविधियों को तत्काल प्रभाव से लागू करना चाहती है लेकिन सरकार स्कूल कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों को खोलने की अनुमति नहीं देना चाहती। जब तक सरकार बच्चों की सुरक्षा के बारे में सुनिश्चित नहीं होती। तब तक स्कूलों को खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सरकार कोविड की स्थिति पर नजर लगातार बनाए हुए हैं, मौजूदा परिदृश्य के अनुसार स्कूलों को जल्द ही कभी भी खोलने की अनुमति नहीं दी जा सकती।
Image Source: Tweeted by @ArvindKejriwal