गणतंत्र दिवस की हिंसा पर दिल्ली पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन, दीप सिद्धू पर किया एक लाख का इनाम घोषित

दिल्ली पुलिस ने बुधवार को हिंसा को लेकर वांटेड आरोपियों पर के इनामों की घोषणा कर दी है। दिल्ली पुलिस द्वारा पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

0
392
चित्र साभार: ट्विटर @iamdeepsidhu

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर अब दिल्ली पुलिस पूरी तरह से एक्शन में आ चुकी है। आरोपियों को सजा देने के लिए दिल्ली पुलिस ने बुधवार को वांटेड क्रिमिनल्स के नाम घोषित किए। इसमें बॉलीवुड के मशहूर एक्टर दीप सिद्दू का नाम भी शामिल है। दिल्ली पुलिस द्वारा पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। दीप सिद्धू के अलावा गुरजोत सिंह, गुरजंत सिंह पर भी एक लाख रुपये का इनाम है। दिल्ली पुलिस की ओर से जजबीर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह पर भी 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। सिद्धू के बारे में लोगों को जानकारी तब मिली जब किसानों के समर्थन में एक वीडियो में वह अंग्रेजी बोलता हुआ दिखाई दिया।

सिद्धू और राजनीति केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दीप सिद्धू की तस्वीरों के आधार पर, सिद्धू को बीजेपी और आरएसएस का एजेंट बताया गया। सिद्धू ने 2019 के लोकसभा चुनाव में सनी देओल के लिए गुरदासपुर में जमकर प्रचार किया था। हालांकि कुछ समय पहले उसने एक वीडियो जारी करते हुए कहा था कि मेरा भाजपा या प्रधानमंत्री मोदी से कोई संबंध नहीं है। सिद्दू का नाम लेकर लगातार भारतीय जनता पार्टी पर हमला किया जा रहा है कि इस पूरे हिंसा में भारतीय जनता पार्टी का हाथ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here