दिल्ली के विभिन्न इलाकों में पिछले 3 दिनों से जारी घमासान के बीच गृहमंत्री अमित शाह एक्शन मोड में आ गए हैं। दिल्ली में फैली हिंसा को रोकने के लिए पिछले 24 घंटे में गृहमंत्री अमित शाह ने 2 आपातकाल बैठक बुलाकर स्तिथी का जायज़ा लिया। हाल ही में अमित शाह ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में दिल्ली के तमाम बड़े नेताओं की बैठक बुलाई। इस बैठक की अध्यक्षता खुद अमित शाह ने की। गृह मंत्री अमित शाह की बैठक में उप राज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक, कांग्रेस नेता सुभाष चोपड़ा, भाजपा के नेता मनोज तिवारी और रामवीर बिधूड़ी शामिल हुए।
इस बैठक में किन फैसलों पर निर्णय लिया गया, इस बात की जानकारी मीडिया से बात करते हुए खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी। अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक बैठक से निकलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘हर कोई चाहता है कि हिंसा को रोका जाए। गृह मंत्री ने आज बैठक बुलाई थी, यह सकारात्मक था। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी राजनीतिक दल यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारे शहर में शांति बहाल हो। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा है कि अमित शाह ज्यादा से ज्यादा सुरक्षा बल तैनात करने के लिए भी तैयार हैं।