दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष और अकाली दल के प्रवक्ता मनजिंदर सिंह ने भाजपा का थामा दामन, अकाली दल को लगा बड़ा झटका

अकाली दल के तेज तर्रार प्रवक्ता और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। बीजेपी में शामिल होने से पहले उन्होंने ऐलान किया कि वे गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे।

0
209
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

अकाली दल के तेज तर्रार प्रवक्ता और दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। मनजिंदर सिंह ने सोमवार को अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी में शामिल हो गए। उनका भारतीय जनता पार्टी में शामिल होना अकाली दल के लिए एक बड़ा झटका है। दिल्ली में केंद्र सरकार के मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पंजाब भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत तथा अन्य बीजेपी नेताओं की उपस्थिति में वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि उत्तर भारत की राजनीति में सिख चेहरों में जो चेहरा दिमाग में आएगा, वो सिरसा का ही आएगा। इनको मैं बीजेपी परिवार में शामिल कराता हूं….पंजाब चुनाव में इसका लाभ होगा। बता दें कि पंजाब में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि बीजेपी के लिए शुभ दिन है। मनजिंदर सिंह सिरसा के शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ज़िम्मेदारी से मुक्त होकर वे बीजेपी में शामिल हुए हैं। उनको जे पी नड्डा और अमित शाह ने भी शुभकामनाएं दी है।

बीजेपी में शामिल होने से पहले सिरसा ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। आपको बता दें सिरसा दो बार दिल्ली से विधायक रहे हैं। बीजेपी में शामिल होने से ठीक पहले सिरसा ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। साथ ही DSGMC का आतंरिक चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा, ”निजी कारणों से दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमिटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूँ। देश और दुनिया के सिखों ने काफी मान बक्शा है। अगले चुनाव से भी खुद को दूर रखूंगा। अपने सदस्य, शुभचिंतकों का धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने अब तक साथ दिया।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here