दिल्ली में बेकाबू होती स्थिति और लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के चलते देश की राजधानी की कमान गृहमंत्री अमित शाह ने अपने हाथों में लेते ही दिल्ली को इस महामारी से निपटने के लिए अब तक का सबसे बड़ा कोरोना सेंटर दे दिया। साउथ दिल्ली के छतरपुर में 10 हजार बेड का सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर 2000 बेड के साथ शुरू हो चुका है।
बता दें कि छतरपुर में राधा स्वामी सत्संग ब्यास पर प्रस्तावित 10 हजार बेड का सरदार पटेल कोविड केयर सेटर दिल्ली सरकार और गृहमंत्री अमित शाह ने मिल कर तैयार किया है। जिसकी कमान ITBP के जवानों को सौंपी गयी है। लेकिन उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका सारा क्रेडिट खुद की आम आदमी पार्टी की सरकार को देना शुरू कर दिया है।
इस कोविड केयर सेंटर को आईटीबीपी के जवानों द्वारा संचालित किया जाएगा, जहां 170 डॉक्टर/विशेषज्ञ और 700 नर्स/पैरामेडिकल स्टाफ को तैनात किया गया है। इस केयर सेंटर में मरीजों की हर सुविधा का ध्यान रखा जाएगा। सबसे खास बात ये है कि सेंटर पर एनआईसी के ई-हॉस्पिटल सॉफ्टवेयर का 350 कम्प्यूटर और 100 टैबलेट के साथ उपयोग किया जाएगा।
इस मुसीबत की घड़ी में दिल्ली को करोना से बचाने के लिए मैंने सबसे सहयोग माँगा। और सबने बढ़ चढ़ के सहयोग किया। केंद्र सरकार और राधा स्वामी ब्यास के सहयोग से अपने दिल्ली वालों के लिए इतना बड़ा करोना सेंटर बन गया है। pic.twitter.com/OqRYdL2Z03
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 27, 2020
भले ही सीएम अरविंद केजरीवाल ट्वीट के जरिये केंद्र सरकार के सहयोग की बात कह रहें हों लेकिन उनकी ही पार्टी के लोग सोशल मीडिया पर अपनी पार्टी का अलग प्रोपोगेंडा पेश कर रहे हैं।
Image Source: Tweeted by @AmitShah