दिल्ली को केंद्र सरकार के सहयोग से मिला 10 हजार बेड का ‘सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर’

साउथ दिल्ली के छतरपुर में अब तक का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर शुरू हो चुका है। जिसका संचालन ITBP के जवान करेंगे। इसकी क्षमता 10 हजार बेड की है। जहां कोरोना के इलाज के लिए हर जरुरी सुविधा मरीजों को दी जाएगी।

0
381

दिल्ली में बेकाबू होती स्थिति और लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के चलते देश की राजधानी की कमान गृहमंत्री अमित शाह ने अपने हाथों में लेते ही दिल्ली को इस महामारी से निपटने के लिए अब तक का सबसे बड़ा कोरोना सेंटर दे दिया। साउथ दिल्ली के छतरपुर में 10 हजार बेड का सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर 2000 बेड के साथ शुरू हो चुका है।

बता दें कि छतरपुर में राधा स्वामी सत्संग ब्यास पर प्रस्तावित 10 हजार बेड का सरदार पटेल कोविड केयर सेटर दिल्ली सरकार और गृहमंत्री अमित शाह ने मिल कर तैयार किया है। जिसकी कमान ITBP के जवानों को सौंपी गयी है। लेकिन उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका सारा क्रेडिट खुद की आम आदमी पार्टी की सरकार को देना शुरू कर दिया है।

और पढ़ें: दिल्ली से एनसीआर में आवागमन की हो रही दिक्कतों पर सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र और दिल्ली सरकार से मांगा जवाब

इस कोविड केयर सेंटर को आईटीबीपी के जवानों द्वारा संचालित किया जाएगा, जहां 170 डॉक्टर/विशेषज्ञ और 700 नर्स/पैरामेडिकल स्टाफ को तैनात किया गया है। इस केयर सेंटर में मरीजों की हर सुविधा का ध्यान रखा जाएगा। सबसे खास बात ये है कि सेंटर पर एनआईसी के ई-हॉस्पिटल सॉफ्टवेयर का 350 कम्प्यूटर और 100 टैबलेट के साथ उपयोग किया जाएगा।

भले ही सीएम अरविंद केजरीवाल ट्वीट के जरिये केंद्र सरकार के सहयोग की बात कह रहें हों लेकिन उनकी ही पार्टी के लोग सोशल मीडिया पर अपनी पार्टी का अलग प्रोपोगेंडा पेश कर रहे हैं।

Image Source: Tweeted by @AmitShah

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here