अमित शाह ने स्वीकार किया केजरीवाल का ‘स्कूल चैलेंज’, वीडियो ट्वीट कर दिया जवाब

0
718

दिल्ली का चुनावी माहौल पूरी तरह से गर्माया हुआ है। चुनावी बिगुल बजने के साथ ही दिल्ली में सभी राजनैतिक पार्टियों का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और मौजूदा गृहमंत्री मंत्री अमित शाह इन दिनों दिल्ली में पूरी तरह से सक्रीय हैं। अमित शाह राष्ट्रवाद को आगे रखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगातार हमला बोल रहे हैं। कुछ ही दिनों पहले अमित शाह ने केजरीवाल को शाहीन बाग जाने की चुनौती दी थी जबकि केजरीवाल ने पलटवार करते हुए अमित शाह को दिल्ली के सरकारी स्कूलों (School Challenge) का दौरा करने के लिए कहा था।

शाहीन बाग जाने की चुनौती पर तो अरविंद केजरीवाल ने चुप्पी साध ली लेकिन अरविंद केजरीवाल द्वारा दी गयी चुनौती को अमित शाह ने स्वीकार किया। इस चुनौती को स्वीकार करते हुए अमित शाह ने विडियो के जरिये जवाब दिया। उन्होंने ट्वीट कर के लिखा ‘अरविंद केजरीवाल जी आपने मुझे दिल्ली सरकार द्वारा संचालित स्कूल देखने के लिए बुलाया था। कल दिल्ली भाजपा के आठों सांसद अलग-अलग स्कूल में गए और देखिए इनका क्या हाल है। इनकी बदहाली ने आपकी ‘शिक्षा की क्रांति’ के दावों की पोल खोल दी। अब आपको दिल्ली की जनता को जवाब देना होगा।

दरअसल दिल्ली के सभी आठों सांसदों ने अलग अलग क्षेत्रों में जाकर सरकारी स्कूलों (School Challenge) का दौरा किया था। अमित शाह ने इन सभी वीडियो को मिलाकर एक वीडियो बनायी। इस वीडियो में स्कूलों की दशा के बारे में बताया। अमित शाह का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के समर्थन में लोगों ने आप पार्टी को घेरना शुरू कर दिया है। हालांकि अरविन्द केजरीवाल ने इस वीडियो को फर्जी करार दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here