रामायण में माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका को मिली नई फिल्म, जानिए कब रिलीज होगी मूवी और क्या है मूवी की स्टोरी

रामानंद सागर की रामायण में माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका अब एक नई फिल्म में नजर आएंगी। फिल्म का नाम है इश्क चकल्लस... इस फिल्म की मीटिंग है छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में होने वाली है।

0
253

दीपिका चिखलिया बॉलीवुड और टेलीविजन का एक जाना पहचाना नाम है। रामानंद सागर की रामायण में माता सीता का किरदार निभा कर दीपिका सदैव के लिए लोगों के दिलों में बस गईं। राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका, लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील और रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी आज भी लोगों के दिलोदिमाग पर राज करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दीपिका चिखलिया जल्द ही एक नई बॉलीवुड की फिल्म में नजर आने वाली? अगर नहीं तो हम आपको बता दें कि दीपिका इश्क चकल्लस नाम की एक फिल्म में अभिनय करती हुई दिखाई देंगी।

क्या है इश्क चकल्लस…

इश्क फिल्म में अंशुमन पुष्कर, मुक्ति मोहन, जीशान कादरी, राजेश शर्मा, आसिफ खान, मोनिका शर्मा जैसे कलाकार उनके साथ अभिनय करते हुए दिखाई देंगे। इस फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होगी। बताया जा रहा है इस फिल्म का संगीत विशाल मिश्रा और राजशेखर के द्वारा तैयार किया जा रहा है। इस फिल्म के एग्जीक्यूटिव निर्माता मयंक जोहरी हैं।निर्देशक अशोक यादव इश्क चकल्लस के बारे में जानकारी देते हुए बताते हैं कि फिल्म का शीर्षक इश्क चकल्लस भारत के एक छोटे से शहर में स्थापित एक रोमांटिक कॉमेडी है। हम प्यार के विचार को इसके शुद्धतम रूप और इसके भिन्न रंगों में तलाश रहे हैं। हमारी टीम तैयारी कर रही है पिछले कुछ महीनों से और हर कोई इस प्रोजक्ट को शुरू करने के लिए उत्साहित है।

अशोक यादव का कहना है कि हम प्रतिभाओं का संयोजन लाने के लिए उत्साहित हैं और मुक्ति और अंशुमान दोनों अपने-अपने क्षेत्र में महान हैं, मुझे यकीन है कि वे स्क्रीन पर जादू करेंगे। बाकी कलाकारों को भी सावधानी से कास्ट किया गया है। हम अगले कुछ हफ्तों में अपनी शूटिंग शुरू करने की योजना बना रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here