बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण फिर से विवादों में घिर गई है, लेकिन इस बार वो अपने विज्ञापन के कारण सुर्खियों में आई हैं। दरअसल पिछले दिनों दीपिका को इंटरनेशनल ब्रांड Levis ने अपना ब्रांड अंबेसडर बनाया था, जिसके बाद दीपिका ने उस कंपनी के लिए कई सूट भी किए थे, जिसका एक विज्ञापन अब टेलीविजन पर भी आ रहा है, जिसमें स्टार्टिंग में कुछ डांस स्टेप दिखाए गए हैं। अब इसी डांस स्टेप्स पर कांसेप्ट चुराने का आरोप लगा है। हालांकि इस आरोप को विज्ञापन प्रोडक्शन डिजाइनर ने स्वीकार भी कर लिया है, जिसके बाद अब दीपिका समेत पूरे कंपनी की सोशल मीडिया पर काफी बदनामी हो रही है।
खबरों के अनुसार दीपिका पादुकोण के विज्ञापन पर यह आरोप हॉलीवुड स्क्रीन राइटर और डायरेक्टर सूनी तारपोरेवाला ने लगाया है। उन्होंने ट्विटर पर कई ट्वीट करके Levi कंपनी की काफी निंदा की है। साथ ही भारत में बढ़ते कॉपीकैट मामले पर भी अपने विचार व्यक्त किए हैं। बता दे डायरेक्टर सूनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दीपिका के एंड का वीडियो शेयर करते हुए लिखा – मुझे 2 दिन पहले किसी ने लिबास के इस विज्ञापन के बारे में बताया जिसमें दीपिका पादुकोण एक्स करती हुई नजर आ रही है. मैं विज्ञापन में यह बैलेंस डांस देखकर काफी शौक हो गई, क्योंकि इसका कॉन्सेप्ट और क्रिएशन हमारी प्रोडक्शन डायरेक्टर शैलजा शर्मा ने किया था ।
View this post on Instagram
उन्होंने आगे लिखा – हमारे कांसेप्ट और क्रिएशन को चुराने का प्रयत्न किया गया है। क्या कोई ब्रांड और इस विज्ञापन के डायरेक्टर विदेशों में बिना अनुमति के ऐसा करने की सोच सकते हैं?” क्या जिन लोगों ने हमारा कांसेप्ट चुराया है, क्या वह खुद अपने काम के साथ ऐसा होते देख सकते हैं। शैलजा को बुरा लग रहा होगा कि उसके क्रिएटिविटी के साथ ऐसा हश्र हुआ है। हालांकि अभी तक दीपिका समेत Levi ब्रांड की ओर से कोई भी औपचारिक बयान सामने नहीं आया है।