हरियाणा में गौ तस्करी और गोकशी पर लगेगी लगाम, हरियाणा सरकार करने जा रही है स्पेशल कॉउ टास्क फोर्स का गठन

हरियाणा में गौ हत्या को रोकने तथा गौ तस्करी को समाप्त करने के लिए हरियाणा सरकार ने अब एक नई रणनीति के तहत काम करना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री के आदेश पर प्रत्येक जिले में स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा जिसमें 11 सदस्य होंगे इसमें कुछ सदस्य सरकारी तथा कुछ स्थानीय गौ सेवक भी शामिल होंगे।

0
300

भारत एक ऐसा देश है जिसमें पशुओं में भी ईश्वर का स्थान दिखा जाता है हिंदू संस्कृति के अंदर गाय को माता माना जाता है और गाय को माता मानकर उसकी पूजा भी की जाती है। सनातन संस्कृति को मानने वाले लोग अपने घर की पहली रोटी गाय को दान करते हैं किसी भी पुण्य काम में गाय के दूध को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है लेकिन वही हमारे देश में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो लगातार सनातन संस्कृति को मानने वाले लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए उनके इस पशु के साथ अमानवीय व्यवहार करते हैं तथा उसके जीवन पर संकट बनकर खड़े हो जाते हैं। हरियाणा में भी ये संकट चरम पर पहुंच चुका था,इस संकट को रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने अब एक नई रणनीति तैयार की है।

सूत्रों के अनुसार यह बताया जा रहा है कि हरियाणा सरकार गौ तस्करी तथा गोकशी को रोकने के लिए एक स्पेशल का टास्क फोर्स का गठन करने वाली है। यह गठन प्रत्येक जिले पर होगा और इस टास्क फोर्स में कुछ सरकारी अधिकारी तथा कुछ गौ सेवक भी शामिल होंगे। इस टीम में 11 सदस्य होंगे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रत्येक जिले पर स्टीम को तैयार करने के निर्देश भी दे दिए हैं। पुलिस, पशुपालन, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारी और हरियाणा गो सेवा आयोग, गो रक्षक समितियों और गो सेवकों के 5 सदस्य शामिल होंगे। सरकार द्वारा सभी गोशालाओं को उपयोगी और अनुपयोग पशुओं के अनुपात के अनुसार राशि प्रदान की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here