भारत के विभिन्न शहरों तक पहुंची कोवैक्सीन, भारत बायोटेक ने दान की लाखों वैक्सीन

भारत सरकार की ओर से भारत बायोटेक तथा चिकित्सा अनुसंधान परिषद को 55 लाख कोरोना की वैक्सीन तैयार करने का आर्डर दिया गया है। बताया जा रहा है कि भारत बायोटेक ने सरकार को 16.5 लाख कोरोना की वैक्सीन दान की है।

0
294
चित्र साभार: ट्विटर @BharatBiotech

भारतवासियों के लिए अब अच्छी खबरों की शुरुआत हो चुकी है। देश की पहली स्वदेशी कोरोना वैक्सीन तथा भारत बायोटेक द्वारा विकसित की गई कोवैक्सीन देश के 11 शहरों में पहुंच गई है। 16 जनवरी से देश में कोरोना का टीकाकरण प्रारंभ हो जाएगा। भारत बायोटेक ने एक बयान में बताया है कि बुधवार की सुबह तक उसकी वैक्सीन 11 शहरों तक पहुंच चुकी है, जिन शहरों में यह वैक्सीन पहुंची है उनमें गणवरम, गुवाहाटी,पटना,दिल्ली,कुरुक्षेत्र बेंगलुरु,पुणे,भुवनेश्वर,जयपुर,चेन्नई तथा लखनऊ शामिल है। जिन शहरों में यह वैक्सीन नहीं पहुंची है, वहां आज रात तक पहुंच सकती है। भारत बायोटेक ने भारत सरकार को 16.5 लाख कोरोना की वैक्सीन दान में दी  हैं।

बता दें कि भारत सरकार ने भारत बायोटेक को 55 लाख कोरोना वैक्सीन डोज तैयार करने का आर्डर दिया है। कोवैक्सीन को 2 से 8 डिग्री टेंपरेचर पर स्टोर किया जाता है। भारत बायोटेक कि इस वैक्सीन को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी ने मिलकर विकसित किया है। प्रधानमंत्री मोदी कुछ समय पहले ही हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक किए गए थे और किस तरह से वैक्सीन को बनाया जा रहा है? इसका जायजा लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here