साल 2018 में MEE TOO अभियान के जरिए बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड अभिनेत्रियों ने अपने साथ हुए यौन शोषण को लेकर कई बड़े खुलासे किए थे। पाकिस्तान की मशहूर सिंगर मिशा ने पाकिस्तानी अभिनेता और बॉलीवुड ऐक्टर अली ज़फ़र पर यौन शोषण का आरोप लगाया था, जिसके बाद अभिनेता को अपने करियर में काफी नुकसान उठाना पड़ा। इसी वजह से उन्होंने गायिका मिशा पर मानहानि का मुकदमा ठोक दिया और अब पाकिस्तान कोर्ट ने पूरे मामले पर फैसला सुना दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान की एक कोर्ट ने पाकिस्तानी सिंगर मिशा शफी को झूठा केस करने के आरोप में 3 साल की सजा सुनाई है, जिसके बाद मिशा काफी भड़क गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए कहा, ‘इस तरह के केस में किस महिला को किस कीमत पर न्याय मिला है।’ मिली जानकारी के अनुसार कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि सिंगर के एक आरोप के कारण अभिनेता अली को अपने प्रोफेशनल लाइफ में काफी नुकसान उठाना पड़ा है। इसी वजह से उन्हें यह सजा सुनाई गई है।
हम आपको बता दें साल 2018 में दुनिया भर की फिमेल सेलिब्रिटीज मी टू Mee too अभियान में जुड़ी थी। पाकिस्तानी सिंगर मिशा ने भी सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए अली जफर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। उन्होंने अपने बयान में बताया था कि अभिनेता अली जफर ने उन्हें रिकॉर्डिंग के बहाने अपने घर बुलाया था, वहां पर उनके साथ यौन शोषण किया। साथ ही चुप रहने की धमकी भी दी थी। हालांकि अली जफर ने मिशा के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया था, जिसके बाद अभिनेता ने सिंगर पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया और साल 2020 में पाकिस्तानी लॉ एनफोर्समेंट ने पाया कि सिंगर ने सोशल मीडिया पर अली जफर को बदनाम करने की कोशिश की थी, इसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ था।