कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब धीरे-धीरे ढलान की ओर जाती हुई दिखाई दे रही है। डॉक्टर उसके द्वारा पहले यह कहा गया था कि 15 मई तक दूसरी लहर का पिक होगा और उसके बाद फिर स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होती जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 3,26,098 मामले सामने आए हैं। पिछले पांच दिनों में चौथी बार ऐसा हुआ है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए मामलों से ज्यादा रही है। बीते 24 घंटों में 3,53,299 लोगों ने कोरोना को मात दी है। वहीं इस दौरान मौत का आंकड़ा भी 4000 से नीचे आ गया है। बीते एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण से 3,890 लोगों की मौत हुई।
महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, समेत देश के कुछ प्रमुख राज्यों में संक्रमण के मामले के लगातार कम हो रहे हैं। हालांकि अब यह संक्रमण छोटे-छोटे गांव और कस्बों तक पहुंच गया है इसीलिए अभी स्थिति को नजरअंदाज करना सही नहीं होगा। लेकिन फिर भी माना जा सकता है कि नई पाबंदियों के कारण संक्रमण के मामलों में कमी आई है।