फिल्म इंडस्ट्री पर फिर लगा कोरोना का ग्रहण, कंगना की फिल्म थलाइवी की रिलीज डेट टाली गई

कोरोना संक्रमण का ग्रहण अब एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री पर लगता हुआ दिखाई दे रहा है। बहुत सारी फिल्में जो इस 2021 में बड़े पर्दे पर रिलीज़ होनी चाहिए अब उनकी रिलीज डेट को बदला जा रहा है। आपको बता दें तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज अभिनेत्री जयललिता की जीवन पर बनी कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी इसी वर्ष रिलीज होनी थी परंतु बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इसकी रिलीज डेट टाल दी गई है।

0
515

देश के विभिन्न हिस्सों में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मामलों को देखते हुए सरकार के द्वारा नई नई गाइडलाइन जारी की जा रही हैं। जब विद्यालय नहीं खुल रहे हैं तो फिर सिनेमाघर खोलने का तो सवाल ही नहीं उठता? और जब सिनेमाघर नहीं खोले जाएंगे तो बड़े पर्दे पर फिल्में कैसे रिलीज होंगी? यह सवाल प्रत्येक फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े व्यक्ति तथा फिल्मों को देखने वाले व्यक्ति के मन में घूम रहे हैं। वर्ष 2020 के दौरान जो फिल्म में संक्रमण के कारण रिलीज नहीं हो पाई थी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया गया था। इसके अलावा कुछ फिल्मों की रिलीज डेट भी आगे बढ़ा दी गई थी। लेकिन माना जा रहा है कि एक बार फिर मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री पर कोरोना का ग्रहण लग चुका है। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और बेहतरीन अभिनेत्री जयललिता के जीवन पर बनी फिल्म ‘थलाइवी’ जिसमें कंगना रनौत ने जयललिता का किरदार निभाया है, इस फ़िल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है।

वायरस के बढ़ते प्रसार के कारण कई फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ाई गई है। इसमें ‘चेहरे’,’बंटी और बबली 2’और ‘हाथी मेरे साथी’ जैसी फिल्में प्रमुख हैं। इसके बाद कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘थलाइवी’ की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई है। अक्षय कुमार की चर्चित फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज डेट भी टाली जा चुकी है।

कंगना रनौत ने इस पूरे मामले के बारे में अपने ट्विटर पर एक पोस्ट जारी किया जिसमें लिखा था, “विष्णु वर्धन इंदुरी, शैलेष आर सिंह और जी स्टूडियोज की ओर से जारी आधिकारिक प्रेस रिलीज में लिखा है कि, ‘प्रिय दर्शकों, आपने ‘थलाइवी’ के ट्रेलर को जो शानदार और बिना शर्त प्यार दिया है उसके लिए हम आपके बहुत शुक्रगुजार हैं। एक टीम के रूप में हमने फिल्म बनाने के दौरान बहुत से सैक्रिफाइस किए हैं। कोरोना काल में चुनौतीपूर्ण और उल्लेखनीय काम करने में हमें सहयोग देने वाले कास्ट और क्रू के सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हैं। यह फिल्म कई भाषाओं में बनाई जा रही है और हम चाहते हैं कि सभी भाषाओं में फिल्म एक साथ रिलीज हो। हमारी फिल्म 23 अप्रैल को रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। फिर भी कोरोना के बढ़ते केसों, अतिरिक्त सावधानी बरतने और लॉकडाउन को देखते हुए हम फिल्म ‘थलाइवी’ की रिलीज डेट को टाल रहे हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here