राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों में राजधानी जयपुर ने भीलवाड़ा को पीछे छोड़ दिया है। प्रदेश में पिछले 12 घंटे में 28 नए पॉजिटिव मरीज सामने आ गए हैं। जिनमें 13 पॉजिटिव मरीज फिर से जयपुर के रामगंज इलाके से ही हैं वहीं एक -एक पॉजिटिव मरीज जोधपुर-झुंझुनूं में मिले है । जयपुर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 43 हो गई जबकि अकेले रामगंज क्षेत्र में अब तक 37 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं प्रदेशभर में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 161 हो गई है। एक व्यक्ति से फैली भयावह बीमारी रामगंज में 38 लोगों में संक्रमण फैल चुकी हैं।
पहले पॉजिटिव के बाद उसके दोस्त व उसके बाद परिवार के 10 सदस्य पॉजिटिव मिले थे। इसके बाद 108 वर्षीय व्यक्ति को पॉजिटिव पाया गया था। 1 मार्च को आई रिपोर्ट में रामगंज में 13 कोरोना पॉजिटिव हो गए और अब रामगंज क्षेत्र में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 37 हो गई। इससे इलाके दहशत और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।टोंक से 12 पॉजिटिव उदयपुर से 3 मामले सामने आये जिनमें एक पॉजिटिव नर्स हैं। दूसरी ओर दौसा में भी कोरोना का पहला मामला सामने आया है।
यह मरीज़ दौसा के नागौरी मौहल्ले का है । यह मरीज़ दिल्ली की जमात में भाग लेकर लौटा था। दौसा प्रशासन ने 13 मार्च को जमात से लौटे 10 संदिग्ध लोगों के जाँच के सैम्पल जयपुर भेजे गये थे। जिनमें से एक कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है बाकी 9 लोगो को रिपोर्ट नेगेटिव बताई जा रही है। केंद्र ने दिए निर्देश, केंद्रीय कैबिनेट सचिव ने राज्यों के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। उन्होंने कहा कि जमात में शामिल और अन्य के संपर्क में आए लोगों की युद्ध स्तर पर पहचान हो। जमात में शामिल विदेशी नागरिकों ने वीजा शर्तों का भी उल्लंघन किया है।