जयपुर । राजस्थान के धार्मिक स्थलों में शुमार मेहंदीपुर बालाजी में कोरोना वायरस की दहशत से श्रद्धालुओं की चहल पहल पर विराम सा लग गया है। यहां तक कि इनके बाजारो में दुकानों के शटर डाऊन हो गए हैं। होटल, दुकाने और यातायात के पहिये भी थम से गये हैं। 24 घंटे श्रद्धालुओं की चहल पहल से आबाद रहने वाला कस्बा अब कोरोना वायरस की दहशत से सूना नजर आ रहा है। शुक्रवार को सिकराय तहसीलदार चिरंजी लाल शर्मा ने आस्था धाम पहुंचकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान तहसीलदार ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने ब्लॉक स्तरीय बैठक में क्षेत्र के मेहंदीपुर बालाजी, सिकंदरा, मानपुर गीजगढ़, बहरावंडा, दौसा को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। इन कस्बों में सफाई व्यवस्था कराने तथा नालियों में संक्रमण रोधी पाउडर डालने तथा पेयजल टंकियों की नियमित जांच के निर्देश दिए हैं। जिसके चलते मेहंदीपुर बालाजी आए हैं।
वहीं दूसरी ओर श्रद्धालुओं के अभाव में आस्थाधाम सुनसान नजर आ रहा है। यहां गत 3 दिनो से मेहंदीपुर बालाजी के पट बंद होने से बाजार में सन्नाटा पसर गया है। दुकानदार भी दुकाने बंद कर अपने अपने घरों को चले गए हैं। इससे श्रद्धालुओं के अभाव में बाजार सुनसान सा और डराने लगा है। कस्बे में सन्नाटा छाने से कर्फ्यू जैसा नजारा दिखता है। वहीं यहां की सैंकड़ों धर्मशाला, गेस्ट हाउस सुनसान हैं। जिससे आस्था धाम का व्यवसाय पूरी तरह ठप सा हो गया है। इसी क्रम में मेहँदीपुर बालाजी ट्रस्ट के महंत बालाजी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष व सिद्धपीठ के महंत किशोरपुरी ने बताया जिले में धारा 144 लगी है जिसकी वजह से मंदिर ट्रस्ट ने ये निर्णय लिया है।