भारत मे तेज़ी से फैल रहा कोरोना, 45 मामलों की हुई पुष्टि

0
303

नई दिल्ली | भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार को कोरोना वायरस के कुल सात नए मामले देखने को मिले। इसके अलावा बंगाल और लद्दाख में एक-एक संदिग्ध मरीज की कोरोना वायरस के चलते मौत की भी खबर है।

देश भर में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की संख्या 45 तक पहुँच चुकी है। केरल में पांच मामले सामने आए हैं, उनमें से तीन लोग 29 फरवरी को इटली से भारत लौटे थे। लेकिन उन्होंने न सिर्फ यह जानकारी छिपाई, बल्कि कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से स्क्रीनिंग से बचकर भी निकल गए थे। ऐसे में अब जो विदेश से लौटने की जानकारी छिपा रहे हैं, उनके ख़िलाफ़ सख्त कानूनी कार्यवाही किये जाने का आदेश है।

कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एम्स को भी आइसोलेशन वार्ड शुरू करने का निर्देश दिया है। इसके तहत ट्रॉमा सेंटर के न्यू इमरजेंसी में आइसोलेशन वार्ड में 20 बेड की व्यवस्था करने को कहा गया है। इसके अलावा एम्स को झज्जर स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (एनसीआइ) में भी 125 बेड की व्यवस्था करने की बात कही गई है। ताकि संदिग्ध मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने पर मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में तुरन्त भर्ती किया जा सके।

आपको बता दें कि चीन के बाद कोरोना वायरस सबसे ज्यादा इटली में अपने पैर पसारता नजर आ रहा है। छह करोड़ की आबादी वाले इटली में एक दिन में 1,492 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमित लोगों की संख्या 7,375 हो गई

वहीं, दुनियाभर में कोरोना वायरस से अब तक एक लाख सात हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें से 3600 लोगों की मौत हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here