दुनियाभर में कोरोना वायरस का खौफ लोगों के दिल-दिमाग पर बैठा हुआ है। जिसका असर राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी दिखाई दे रहा है। जयपुर के प्रताप नगर स्थित आरयूएसएच अस्पताल में कोरोना संदिग्ध मरीजों को लाने के बाद से ही यहां मरीजों का आना बंद हो गया है। ऐसा नहीं कि अस्पताल प्रशासन की तरफ से मरीजों के आने पर रोक लगाई गई हो बल्कि यह सब कोरोना वायरस का खौफ है जो लोगों के दिल-दिमाग में अंदर तक फ़ैल गया है।
सिर्फ आरयूएसएच अस्पताल ही नहीं बल्कि उसके आस-पास स्थित अस्पतालों में भी लोगों ने इलाज के लिए आना बंद कर दिया है। जानकारी के मुताबिक इस असपताल में पहले 500 से 550 तक ओपीडी रहा करती थी जो अब घटकर 50 से 60 तक ही रह गई हैं। यही नहीं पहले अस्पताल में 3 से 4 सर्जरी प्रतिदिन हो रही थीं लेकिन कोरोना संदिग्धों को लाने के बाद से यहां एक भी सर्जरी नहीं हो रही है। वहीं मेडिसिन ओपीडी भी 300 से घटकर 20 से 25 तक रह गई है।
अस्पताल ही नहीं बल्कि आस-पास के इलाकों में किराए से रहने वाले स्टूडेंट्स और लोग भी कोरोना के डर से पलायन करने लगे हैं। गौरतलब है कि आरयूएसएच अस्पताल के आस-पास काफी कॉलेज हैं जहां हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स आते-जाते हैं। इसी वजह से स्टूडेंट जो आसपास के इलाकों में किराये से रह रहे थे, वे सभी छोड़कर जाने लगे हैं। यही नहीं आरयूएचएस अस्पताल के फैमली क्वार्टर में रह रहे स्टूडेंट्स भी मरीज न होने और प्रैक्टिस न होने से क्वार्टर छोड़ कर चले गए हैं।