कोरोना वायरस प्रभाव: उज्जैन महाकाल मंदिर सभी भक्तों के लिए बंद

0
464

कोरोना वायरस का असर सार्वजनिक स्थानों के बाद अब धार्मिक स्थलों पर भी दिखने लगा है। देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है, जिसको देखते हुए उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर ने एक बड़ा फैसला लिया है। कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका के चलते आज सोमवार से 31 मार्च तक महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। यहाँ तक कि सुबह 4 बजे होने वाली भस्मआरती में भी भक्तों की नो एंट्री है। आरती में केवल पुजारीगण ही मौजूद रहेंगे। इसके अलावा गर्भगृह में सामान्य दर्शन भी बंद कर दिए गए हैं।

ये नो एंट्री आम लोगों के साथ – साथ वीआईपी श्रद्धालुओं पर भी लागू होगी। मलतब अब 31 मार्च तक न तो आम भक्त और न ही वीआईपी, कोई भी महाकाल के दर्शन नहीं कर पायेगा।इसके अलावा मंदिर की साफ सफाई में कोई कमी नहीं की जा रही है। मंदिर परिसर की दिन में दो बार धुलाई की जा रही है और रैलिंग की भी बार-बार सफाई हो रही है। इसके साथ ही उज्जैन स्थित मंगलनाथ, हरसिद्धि, कालभैरव और सांदीपनि आश्रम में भी श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग की जा रही है।

ग़ौरतलब है कि कोरोना वायरस का असर अब देवस्थानों पर भी नजर आने लगा है। जिस तरह से देश में कोरोना वाइरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है , उसी को मद्दे नज़र रखते हुए उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर को भी सामान्य लोगों के लिए बंद करने का बड़ा निर्णय लिया गया। यहां बाबा महाकाल की प्रतिदिन सुबह 4 बजे होने वाली भस्मआरती में 31 मार्च तक प्रवेश बंद कर दिया गया है। आमजन के साथ ही वीआईपी श्रद्धालुओं को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा गर्भगृह में सामान्य दर्शन भी बंद कर दिए गए हैं। आरती में केवल पुजारीगण ही मौजूद रहेंगे।

कोराेना संक्रमण की आशंका के चलते महाकाल मंदिर में साफ-सफाई व्यवस्था और दुरुस्त कर दी है। मंदिर परिसर की दिन में दो बार धुलाई की जा रही है। मंदिर के बेरिकेट्स, रैलिंग की भी बार-बार सफाई कर रहे हैं। इसके अलावा उज्जैन स्थित मंगलनाथ, हरसिद्धि, कालभैरव और सांदीपनि आश्रम में भी श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग की जा रही है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए पाकिस्तान के गुरुद्वारा दरबार साहिब जाने वाला करतारपुर कॉरिडोर, साईं बाबा मंदिर, दतिया स्थित पीतांबरा पीठ को लोगों के लिए बंद करने का फैसला किया गया है।

Image Attribution: Superfast1111 / CC BY-SA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here